लोकसभा चुनाव में काग्रेस पार्टी की हार के बाद नाराज चल रहे राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। तमाम वरिष्ठ नेताओं के मनाने के बाद राहुल गांधी नहीं माने।

ट्वीटर पर 4 पन्नों का इस्तीफा देते हुए राहुल गांधी ने कई सवालों के जवाब दे दिए। उन्होंने संगठन में बदलाव से लेकर देश की संस्थाओं पर मंडरा रहे खतरों पर भी बात रखी।

हाल में हुए लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए।

उन्होंने लिखा कि,स्वतंत्र और साफ चुनाव के लिए देश के संस्थानों का निष्पक्ष होना जरूरी है। चुनाव स्वतंत्र मीडिया, स्वतंत्र न्यायपालिका, पारदर्शी चुनाव आयोग के बिना संभव नहीं है। एक चुनाव का पारदर्शी होना तब भी संभव नहीं है, जब एक पार्टी का वित्तीय संसाधनों पर एकाधिकार हो।

कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी ने दिया इस्तीफा, बोले- देश के लिए कांग्रेस को बड़े फैसले लेने होंगे

हमने 2019 में किसी राजनीतिक दल से लड़ाई नहीं लड़ी। हमने पूरे देश की मशीनरी, संस्थानों से लड़ाई लड़ी, जिन्हें विपक्ष के खिलाफ खड़ा कर दिया गया था। यह अब पूरी तरह साफ है कि देश के संस्थानों में अब वह निष्पक्षता नहीं रही, जो कभी भारत में थी।

उन्होंने भारतीय मीडिया से लेकर चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए। जो काफी हद तक इन 5 सालों में देखने को भी मिला।

चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सभी विपक्षियों पार्टियों ने सवाल खड़े किए हैँ। खुद चुनाव आयुक्त को सामने आना पड़ा है।

आपको बता दें कि, राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोतीलाल वोरा को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here