5 जुलाई को संसद में पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट 2019 की लाइव प्रस्तुति के लिए न्यूज़ चैनलों ने कमर कस ली है। कुछ नया दिखाने की रेस में, ज़ी न्यूज़ एक अपमानजनक टीज़र वीडियो के साथ आया है।

इस टीज़र वीडियो को ज़ी न्यूज़ के एंकर सुधीर चौधरी ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लक्ष्मी (धन की हिंदू देवी) के रूप में दर्शाया गया है। हालांकि आमतौर पर देवी लक्ष्मी की जो मूर्ती दिखाई पड़ती है उसमें उनकी चार भुजाओं ही नज़र आती हैं, लेकिन चैनल के टीज़र में उनकी आठ भुजाएं दिखाई गई हैं, प्रत्येक बजट के एक पहलू से जुड़ी हुई हैं।

चैनल के इस टीज़र पर सोशल मीडिया पर लोगों ने आपत्ति दर्ज की है। यूज़र्स का कहना है कि यह टीआरपी के लिए हिंदू देवी का इस्तेमाल करना हिंदू धर्म का अपमान है। चैनल को इसे डिलीट कर माफ़ी मांगनी चाहिए।

रमनदीप नाम के यूज़र ने लिखा, “फोटोशॉप के ज़रिए माननीय वित्त मंत्री की फोटो देवी लक्ष्मी के रूप में इस्तेमाल करना धार्मिक भावनाओं को आहत करना है। दिल्ली पुलिस कृपया मुझे बताएं कि मैं इस बारे में कानूनी शिकायत कैसे दर्ज कर सकता हूं”।

वैभव जायसवाल नाम के दूसरे यूज़र ने लिखा, “चाटुकारिता की हद हो गई, संवैधानिक व्यवस्था को भी धार्मिक रंग देना आपजैसे पत्रकारों से सीखना चाहिए देश के पत्रकारों को! आप जैसे पत्रकारों ने मिलकर देश के माहौल से आपसी प्रेम और भाईचारा छीन लिया!”

मोहिता ने लिखा, “भगवान के नाम पर सब बिकता है”।

सनी यादव ने लिखा, “ये केसा मज़ाक है, किसी नेता को माँ लक्ष्मी के रूप में दिखाना माँ लक्ष्मी जी का अपमान है। तुम अपने व्यापार और TRP के लिए भगवान का अपमान करोगे, ये पाप और अपराध दोनों है”।

बता दें कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत के बाद, निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय का प्रभार दिया गया। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here