rahul gandhi
Rahul Gandhi

देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में बजट पेश किया। 31 दिसम्बर से संसद में बजट सत्र चल रहा है। विपक्ष सरकार पर निराशाजनक बजट पेश करने का आरोप लगा रहा है। बजट से मध्यमवर्ग को काफी उम्मीदें थीं मगर मध्यमवर्ग के लिए कुछ भी खास नहीं है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया में आयी एक खबर का हवाला देते हुए सोमवार को कहा था कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को उनके प्रश्नों से डरना नहीं चाहिए तथा देश के युवाओं की तरफ से पूछे गए सवालों का जवाब देना उनकी जिम्मेदारी है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि, ‘‘वित्त मंत्री जी, मेरे सवालों से मत डरिए। मैं यह सवाल देश के युवाओं की ओर से पूछ रहा हूं जिनका जवाब देना आपकी जिम्मेदारी है।” उन्होंने दावा किया, ‘‘देश के युवाओं को रोजगार की जरूरत है और आपकी सरकार उन्हें रोजगार देने में बुरी तरह नाकाम साबित हुई है।”

राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधते हुए आज भी एक ट्वीट किया जिसमें उन्होने कहा कि- “प्रिय पीएम, अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है और आप दोष से बचने के लिए जरूर अपना दिमाग चला रहे होंगे।” आगे उन्होने यह भी कहा कि- ”आप सारा दोष निर्मला सीतारमण पर डाल दीजिए, समस्या खत्म।”

राहुल गांधी आज कल पीएम मोदी पर अपने ट्विटर हैंडल से काफी हमलावर दिख रहे हैं। अर्थव्यवस्था पर पीएम मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को विपक्ष लगातार घेर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here