बुलंदशहर हिंसा को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने सूबे की योगी सरकार को घेरा है। यूपी कांग्रेस के चीफ़ राज बब्बर ने योगी सरकार पर इस मामले में ढ़ीला रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।

राज बब्बर ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि योगी सरकार हिंसा के आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि घटना के 25 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं, जो कि चिंता का विषय है। कांग्रेस नेता ने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की।

राज बब्बर ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश या इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित एक न्यायिक जांच ही न्याय दिला सकती है और सच्चाई को बाहर ला सकती है।

कांग्रेस नेता ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताते हुए सूबे की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा योगी के राज में सूबे में भीड़तंत्र फल-फूल रहा है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से सूबे में बुलंदशहर जैसी कई घटनाएं हुई हैं। यहां बीजेपी नेता और उनके गुंडे आए दिन पुलिस अधिकारियों को धमकाते हैं और उनपर हमले करते हैं।

इसके साथ ही राज बब्बर ने देशभर में हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं के लिए पीएम मोदी को ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जब से नरेंद्र मोदी 2014 से सत्ता में आए हैं, भीड़तंत्र धीरे-धीरे अपना स्थान कायम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि देशभर में हिंसा और हत्या की कई वारदातें हुई हैं, लेकिन किसी भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। जब शासक भीड़तंत्र को संरक्षण देता है, तो प्रशासन असहाय हो जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here