
पीएम मोदी ने पिछले दिनों मध्यप्रदेश में चुनावी जनसभा में कहा- कांग्रेस मेरी माँ को गाली दे रही है। उन्होंने कहा कि मैं 18 सालों से कांग्रेस को चुनौती देते आ रहा हूं लेकिन मुझसे भिड़ने के बजाए मेरी मां को गाली दी जा रही है।
मां को बदनाम कर रहे हैं। जिस मां को राजनीति का ‘र’ नहीं मालूम उस मां को राजनीति में घसीटा जा रहा है।
Jis maa ko rajneeti ka 'R' maloom nahi hai, jo maa apni puja paath, ghar mein bhagwan ke smaran mein apna samay bita rahi hai us maa ko rajneeti mein ghaseet ke liye. Congress ke log Modi se mukabla karne ki aapki taakat nahi hai: PM Modi in Chhatarpur, Madhya Pradesh pic.twitter.com/FmlHsvJVU4
— ANI (@ANI) November 24, 2018
अब सवाल उठता है कि क्या ऐसी भाषा प्रयोग की गई थी क्या पीएम मोदी की माँ को गाली दी गई थी? तो जवाब के बदले में कांग्रेस नेता राज बब्बर का वो बयान सामने है जिसमें उन्होंने पीएम मोदी की माँ ज़िक्र किया था।
PM मोदी- मुंबई हमला कांग्रेस की सरकार में हुआ, अलका ने पूछा- फिर पठानकोट और उरी किसकी सरकार में हुआ
कांग्रेस नेता ने कहा था वह (मोदी जी) अपने भाषणों में अक्सर कहते थे कि डॉलर के मुकाबले रुपया इतना गिर गया है कि उसकी कीमत प्रधानमंत्री (तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह) की उम्र के करीब जा रही है।
प्रधानमंत्री महोदय, आपने तो इज्जत से नाम नहीं लिया था लेकिन हम कहना चाहेंगे कि अब रुपया आपकी पूज्यनीय माता जी की उम्र (करीब 97 साल) के करीब पहुंच गया है।
अब पूज्यनीय शब्द कैसे गाली हुआ यह जवाब सिर्फ पीएम मोदी ही दे पाएंगें । मगर कुल मिलकर देखा जाए तो राज बब्बर पहले ऐसे नेता नहीं है जिन्होंने निजी हमला किया हो।
भूखे का पेट ना ‘हिंदू’ देखता है ना ‘मुसलमान’ ! ना उसे मंदिर चाहिए ना मस्जिद ये बात कब समझेंगे ये नफरती?
इस मामले पर पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने सोशल मीडिया पर लिखा- नरेंद्र मोदी जी ने एक बार सोनिया गांधी को जर्सी गाय और राहुल गांधी को बछड़ा कहा था। अब वक़्त आ गया है कि हमें राजनीति में निजी हमले नहीं करने कोशिश करनी चाहिए।
Fact check: @narendramodi ji once called Sonia Gandhi a Jersey Cow and Rahul Gandhi a ‘hybrid bachda’ (calf).. it surely is time to stop the politics of personal abuse.. possible? https://t.co/857eKlLXcf
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) November 25, 2018