देश में युद्ध जैसा माहौल हो चुका है। लेकिन गृहमंत्री इस परिस्थिति में भी चुनावी दौरा कर रहे हैं। 27 फरवरी को गृहमंत्री राजनाथ सिंह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे।

वहां उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री मैदान में हो रहे भाजपा के शक्ति केंद्रों के संयोजकों को संबोधित किया।

भाजपा के लाल बहादुर स्टेडियम के मैदान में होने वाले कार्यक्रम के लिए बनाया गया मंच।

जिस वक्त सरहद पर भारी तनाव था, उस वक्त गृहमंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं से सम्मेलन कर रहे थे। क्या तनाव के इस मौहाल में भी BJP को चुनाव की चिंता है? क्या गृहमंत्री अपने इस कार्यक्रम को टाल नहीं सकते थे?

Union Home Minister Rajnath Singh will visit Bilaspur today

27 फरवरी की सुबह पहले पाकिस्तान की तरफ से हवाई हमला किया गया। इसके जवाब में भारत की तरफ से भी हमला हुआ।

दोनों देशों के अपने दावें हैं। पाकिस्तान का कहना है कि उन्होंने भारत के दो विमान मार गिराए हैं। एक विमान का मलबा भारत में गिरा है, दूसके का पाकिस्तान में। पाकिस्तान का ये भी दावा है कि उन्होंने भारत के पायलटों को अरेस्ट कर रखा है।

शर्मनाक : पूरा देश ‘कमांडर अभिनंदन’ के लिए दुआएं कर रहा है मगर BJP अपना बूथ मजबूत करने में लगी हुई है

दूसरी तरफ भारत का दावा है कि उन्होंने पाकिस्तान के हमले का जवाब देते हुए उनके विमान को मार गिराया गया। पाकिस्तान का विमान बॉर्डर के उसी पार गिरा है – ऐसा थल सेना ने देखा है।

भारत के विदेश मंत्रालय ने अपने प्रेस रिलीज में ये भी बताया है कि इस कार्रवाई में हमें अपना मिग-21 विमान की क्षति सहनी पड़ी और पायलट लापता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here