भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी सेना को तो करारा जवाब दे दिया है. लेकिन इस बीच एक निराश करने वाली खबर आ रही है. मिग 21 के विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के कब्जे में हैं. इस बात की पुष्टि विदेश मंत्रालय ने भी कर दी है कि हमारा एक पायलट लापता है.

ये खबर आने के बाद अब सोशल मीडिया पर अभिनंदन को वापस लाने की मांग उठने लगी है. देश में विंग कमांडर अभिनंदन की सलामती के लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया है. तमाम लोग प्रार्थना कर रहे हैं कि अभिनंदन सकुशल वतन वापस लौट आएं.

सोशल मीडिया पर गूंजा ‘अभिनंदन’ को वापस लाओ का नारा, जाबांज सिपाही को सलाम कर रहा है पूरा देश

पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्विटर पर लिखा, विंग कमांडर अभिनंदन अकेले नहीं हो आप, हिंदुस्तान एकजुट होकर आपकी सलामती और घर वापसी की दुआ कर रहा है…

दुआ है कि आप की हस्ती का, कुछ ऐसा नजारा हो जाए, कश्ती भी उतारें मौजों पर, तूफान ही किनारा हो जाए।

बता दें कि आज सुबह भारत ने पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया. वहीं पाकिस्तान ने भी भारतीय लड़ाकू विमान को मारने का दावा किया है.

शर्मनाक : पूरा देश ‘कमांडर अभिनंदन’ के लिए दुआएं कर रहा है मगर BJP अपना बूथ मजबूत करने में लगी हुई है

पाकिस्तान की इसी कार्रवाई में प्लेन क्रैश होने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन प्लेन से कूद गए. नीचे गिरने के बाद पाकिस्तान आर्मी ने उन्हें पकड़ लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here