26 फरवरी को भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करने के बाद, अब पाकिस्तान की तरफ से ये दावा किया जा रहा है कि उन्होंने भी स्ट्राइक किया है।

पाकिस्तान का दावा

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि ’27 फरवरी की सुबह पाकस्तानी वायु सेना ने भारत प्रशासित कश्मीर में छह ठिकानों पर हमला किया। क्योंकि हमारे पास जवाब देने के अलावा कोई चारा नहीं था’

भारतीय वायु सेना द्वारा एयर स्ट्राइ किए जाने के बाद भारत के विदेश सचिव विजय गोखने ने कार्रवाई को नॉन मिलिट्री एक्ट बताया था।

ठीक उसी तरह पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने भी पाक वायु सेना की कार्रवाई को मिलिट्री टारगेट नहीं माना। उन्होंने कहा ‘पाकिस्तान एयरफोर्स ने ये फ़ैसला किया कि वो कोई सैन्य टार्गेट नहीं लेंगे। इसलिए हमने भिंबर गली, केजी टॉप और नारियान के इलाक़े में भारतीय सेना के सप्लाई डिपो पर हमले लॉक किया। लेकिन ज़िम्मेदारी का सबूत देते हुए उससे कुछ दूरी हमले किए।’

आसिफ गफूर ने कहा हम इसे जंग की तरफ नहीं जाना चाहते इसलिए हमला खुली जगह पर किया और इसका भी ध्यान रखा की किसी इंसानी ज़िदगी का नुक़सान नहीं हो।

इसके बाद क्या हुआ?

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा पाक वायु सेना द्वारा हमले के बाद भारत की तरफ से दो लड़ाकू विमानों ने लाइन ऑफ कंट्रोल को पार किया। पाक एयर फोर्स तैयार थी, उन्होंने टेक ऑन किया। आपस में इंगेजमेंट हुई जिसके नतीजे में दोनों भारतीय जहाज सूट डोन हुए।

“इनमें से एक हमारी सीमा में गिरा जबकि दूसरा भारतीय सीमा में गिरा है। लेकिन इसके अलावा भारत में एक और भारतीय विमान के गिरने की ख़बर है उसमें पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है।”

आसिफ गफूर आगे कहते हैं कि ‘पाकिस्तान ने दो भारतीय पायलटों को अरेस्ट किया है। एक घायल थें जिन्हें सेंट्रल मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराए गया है और दूसरे हमारे पास हैं।’

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही आसिफ गफूर ने पायलटों के पास से मिले कुछ डॉक्युमेंट और छोटे हथियार दिखाए। और कहा पाकिस्तान ने दो भारतीय पायलट को अपने अरेस्ट में लिया औऱ जैसे एक महज्जब मुल्क सलूक किया। एक घायल थें उन्हें हमने अस्पताल पहुंचाया, उनका पूरा ख्याल रखा जाएगा। और दूसरे हमारे पास हैं।

इसके बाद आसिफ गफूर ने भारतीय मीडिया में चल रही एक खबर का खंडन भी किया। उन्होंने कहा ‘भारतीय मीडिया में दावा किया जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान का एफ़-16 विमान गिराया है लेकिन हमने एफ़-16 का इस्तेमाल नहीं किया है।’

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पाकिस्तानी की सरकार की तरफ से एक वीडियो भी जारी किया गया, जिसमें एक व्यक्ति ख़ुद को विंग कमांडर बता रहा है। साथ ही अपना नाम और सर्विस नंबर भी बता रहा है। लेकिन वीडियो को कुछ ही मिनट बाद पाकिस्तानी सरकार ने अपने तमाम ट्विटर हैंडल से हटा लिया।

अब एक डिस्क्लेमर- ‘बोलता हिंदुस्तान’ पाकिस्तान के किसी भी दावे, वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

भारत का दावा 

विदेश मंत्रालय की तरफ से प्रेस रिलीज़ जारी करके बताया गया है कि-

‘भारत के पास तमाम सबूत, दस्तावेज हैं कि जैश-ए-मोहम्मद भारत पर और आतंकी हमले करने वाला था इसलिए हमने काउंटर टेररिज्म एक्शन के जरिए जैश-ए-मोहम्मद पर अटैक किया और इस बात को पाकिस्तान को सूचित किया।

इस काउंटर टेररिज्म एक्शन के खिलाफ पाकिस्तान ने आज सुबह सुबह प्रतिक्रिया दी और अपनी एयर फोर्स के जरिए भारत की सैन्य ठिकाना को निशाना बनाने की कोशिश किया। हमारी मुस्तैदी की वजह से पाकिस्तान का ये प्रयास विफल हो गया।

पाकिस्तान का विमान डिटेक्ट हो गया और हमारे एयरफोर्स ने जवाबी कार्रवाई की। जिसमें पाकिस्तान के एयर फोर्स का एक विमान मार गिराया गया। पाकिस्तान का विमान बॉर्डर के उसी पार गिरा है – ऐसा थल सेना ने देखा है।

दुर्भाग्यवश, इस कार्रवाई में हमें अपने मिग-21 विमान की क्षति सहनी पड़ी और पायलट लापता है। पाकिस्तान ने दावा किया है कि वो उनकी कस्टडी में है। हम तथ्यों की पड़ताल कर रहे हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here