14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने ‘POK’ में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की। पाकिस्तान पर वायुसेना की कार्रवाई तक तो ठीक है। लेकिन, इसके बाद की जो पुलवामा और वायुसेना की कार्रवाई पर जो राजनीति हो रही है।

उसपर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सवाल गंभीर सवाल खड़ा किया है। अखिलेश यादव के सवालों के घेरे और कठघरे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी है।

अखिलेश ने पीएम मोदी पर सवाल क्यों खड़े किए वो बाद में बताएंगे। पहले अखिलेश यादव का ट्वीट देखिये।

देश के लिए कांग्रेस ने CWC मीटिंग टाल दी मगर मोदी करेंगे वीडियो कांफ्रेंस! देश बड़ा या बीजेपी ?

अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा कि, “जब हम सर्वदलीय बैठक कर रहे थे तो वो प्रचार कर रहे थे। जब सैनिक बमबारी का सामना कर रहे थे तो वो एप का उद्घाटन कर रहे थे।”

उन्होंने आगे लिखा, “जब पता चला कि हमारा पायलट लापता है तो वो खेल कर रहे थे। देश की मांग है। सब ओछी राजनीति छोडें, मीडिया संयम बनाए रखे और हमारे जाबांज पायलट को वापस लाएं।”

दरअसल, मंगलवार को सभी विपक्षी दलों की सरकार के साथ बैठक हुई। इस बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मौजूद थीं। इसमें सभी दलों ने बालाकोट ऑपरेशन को समय की मांग बताया। इसके साथ ही पाकिस्तान की तरफ से किसी तरह की जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया। विपक्ष ने इस मौके पर भारतीय फौज को बधाई दी। भारतीय फौज बधाई की पात्र है भी।

बता दें कि 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जैश के ठिकानों पर हमला किया। मगर प्रधानमंत्री राजस्थान के चुरू में रैली करके जनता को बता रहे थे कि मैं देश को झुकने नहीं दूंगा। लोकसभा चुनाव पीएम मोदी के साथ-साथ देश की हरेक पार्टी के लिए महत्वपूर्ण हैं।

शर्मनाक : पूरा देश ‘कमांडर अभिनंदन’ के लिए दुआएं कर रहा है मगर BJP अपना बूथ मजबूत करने में लगी हुई है

लेकिन, जब सभी पार्टियों ने अपनी बड़ी रैलियों के सभी कर्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। तो पीएम मोदी को किस बात की हड़बड़ी है जो वो जनता में जाकर बता रहे हैं कि “मैं देश नहीं झुकने दूंगा।” आज जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर हमला किया तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली के विज्ञान भवन में यूथ संसद कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे।

इस कार्यक्रम में पीएम ने कहा, “मैं सब चीजें पहले नहीं बताता हूँ, धीरे-धीरे खेलता हूँ।” अगर पीएम देश को नहीं झुकने देना चाहते तो वो इसके लिए कुटनीतिक पॉलिसी बनाएं। पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर घेरें।

मगर ये कहाँ की बात हुई की एक तरफ सभी दल देश के लिए सर्वदलीय बैठक करें और पीएम मोदी बीजेपी के लिए रैली करें। जो भी हो अखिलेश यादव के पीएम पर सवाल गंभीर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here