फिलहाल ट्विटर पर टॉप ट्रेंडिंग हैशटैग है #Abhinandan #BringBackAbhinandan #SayNoToWar
ये हैशटैग उस वक्त से टॉप हैं जब से भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत का एक मिग-21 क्षतिग्रस्त हुआ और एक पायलट लापता है।

पाकिस्तान सरकार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की पुष्टि की गई है कि लापता पायलट उनके पास है। पायलट का नाम विंग कमांडर अभिनंदन हैं।

अभिनंदन की पहली वीडियो आयी जिसमें उनके आंख पर पट्टी बंधी हुई थी और पूछ-ताछ की जा रही थी। अभिनंदन का चेहरा खून से लथपथ था। दूसरी वीडियो घटनास्थल से आयी जिसमें अभिनंदन पर पाकिस्तानी भीड़ हमला कर रही है और पाकिस्तानी सेना के जवान कह रहे हैं ‘बस, बस, नहीं मारो’ इस बीच उन्हें गाड़ी से ले जाने की भी कुछ वीडियो और तस्वीरें आयी थी।

अब अभिनंदन की एक वीडियो आयी है जिसमें वो चाय पी रहे हैं। वीडियो 1 मिनट 20 सेकेंड की है। वीडियो में अभिनंदन बता रहे हैं कि पाकिस्तानी सेना ने उन्हें सम्मान के साथ रखा है और वो भारत लौटने के बाद भी अपनी इस बात पर क़ायम रहेंगे।

सोशल मीडिया पर गूंजा ‘अभिनंदन’ को वापस लाओ का नारा, जाबांज सिपाही को सलाम कर रहा है पूरा देश

वीडियो में पाकिस्तानी सैनिक अभिनंदन से बातचीत कर रहे हैं।

पाकिस्तानी आर्मी- आपका नाम क्या है?

अभिनंदन- विंग कमांडर अभिनन्दन

पाकिस्तानी आर्मी- हमें उम्मीद है आप के साथ अच्छा वर्ताव हो रहा है?

अभिनन्दन- हां मेरे साथ अच्छा व्यवहार हुआ और इसे मैं रेकॉर्ड पर भी बताना चाहता हूं। और अगर मैं अपने देश लौटा तब भी इस बात को नही बदलूंगा। पाकिस्तानी आर्मी के ऑफिसर्स ने मेरा बहुत ख्याल रखा और वो बहुत सज्जन लोग है। कैप्टेन जिन्होंने मुझे भीड़ से बचाया और जिस यूनिट के ऑफिसर्स मुझे लेकर गए उनका धन्यवाद करता हूं।
जैसा मुझे अपनी आर्मी से उम्मीद थी वैसा ही वर्ताव मेरे साथ यहाँ हुआ और मैं पाकिस्तानी आर्मी से काफी प्रभावित हुआ हूँ।

पाकिस्तानी आर्मी- विंग कमांडर आप इंडिया में कहाँ से ताल्लुक रखते हैं?

अभिनन्दन- मुझे आपको ये बताने की अनुमति नहीं है मेजर क्षमा कीजिये, मैं बस इतना बता सकता हूँ साउथ की तरफ।

पाकिस्तानी आर्मी- तो आप साउथ की तरफ से हैं क्या आप शादीशुदा हैं?

अभिनन्दन- हां मैं शादीशुदा हूं।

पाकिस्तानी आर्मी- मुझे उम्मीद है आपको चाय पसंद आई होगी?

अभिनन्दन- चाय बहुत अच्छी है शुक्रिया

पाकिस्तानी आर्मी- आप कौन सा विमान उड़ा रहे थे?

अभिनन्दन- क्षमा चाहता हूं, मुझे आपको ये बताने की अनुमति नहीं है और मुझे लगता है आपको विमान का मलबा मिल ही गया होगा।

पाकिस्तानी आर्मी- आपका मिशन क्या था?

अभिनन्दन- क्षमा चाहता हूं मैं आपको ये नहीं बता सकता।

अभिनंदन को सुरक्षित चाय पीता देखा भारतीय नागरिकों को सुकून जरूर मिला होगा। हालांकि वीडियो में जो बातचीत है वो अभिनंदन ने स्वाभाविक तौर पर कही है या दबाव में, इसकी पुष्टि तो वही कर सकते हैं। यहां एक और बात क्लियर कर देना जरूरी है कि भारत सरकार ने अभी तक (इस खबर को लिखे जाने तक) यह पुष्टि नहीं की है कि अभिनंदन भारतीय पायलट हैं।

शर्मनाक : पूरा देश ‘कमांडर अभिनंदन’ के लिए दुआएं कर रहा है मगर BJP अपना बूथ मजबूत करने में लगी हुई है

वीडियो-

पाकिस्तान सरकार द्वारा अभिनंदन की वीडियो जारी किए जाने के बाद तमाम पाकिस्तानी लोग अपील कर रहे हैं कि अभिनंदन के साथ कोई ज़्यादती ना हो। ये लोग अभिनंदन की सलामती की अपील कर रहे हैं। साथ ही दोनों ही देशों (भारत-पाकिस्तान) के हजारों नागरिक #SayNoToWar पर ट्वीट कर युद्ध न करने की अपील कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here