मालेगांव बम धमाके की आरोपी और भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताए जाने के बाद बीजेपी विपक्ष के निशाने पर आ गई है। साध्वी प्रज्ञा के इस बयान के बाद कांग्रेस ने भाजपाईयों को गोडसे का वंशज बताया है।

ये है मोदी का न्यू इंडिया, जहां आतंक की आरोपी ‘सांसद’ बन सकती है और गोडसे ‘देशभक्त’ : निधि

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने साध्वी प्रज्ञा के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए ट्विटर के ज़रिए कहा, “अब साफ है, भाजपाई हैं गोडसे के वंशज! भाजपाई बताते हैं गोडसे को देशभक्त और शहीद हेमंत करकरे को देशद्रोही! हिंसा की संस्कृति और शहीदों का अपमान ही है भाजपाई डीएनए!” 

दरअसल, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने चुनाव प्रचार के दौरान कमल हसन के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘नाथूराम गोडसे देशभक्त थे। देशभक्त हैं और देशभक्त रहेंगे। उन्हें हिंदू आतंकवादी बताने वाले अपने गिरेबान में झांककर देखें। अबकी बार चुनाव में ऐसे लोगों को जवाब दे दिया जाएगा।’

बता दें कि अभिनेता से नेता बने कमल हसन ने महात्मा गांधी के हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को आज़ाद भारत का पहला हिंदू आतंकी बताया था। उन्होंने तमिलनाडु में चुनाव प्रचार करते हुए कहा था, ‘आजाद भारत का पहला आतंकवादी एक हिंदू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे था। मैं यह इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि यहां पर कई सारे मुस्लिम मौजूद हैं। मैं महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने खड़े होकर यह कह रहा हूं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here