अपने भड़काऊ और कुंठित बयानों के लिए प्रख्यात बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने सोमवार को ट्विटर पर मुसलमानों के खिलाफ ज़हर उगला। उन्होंने मुसलमानों को बढ़ते प्रदूषण के लिए ज़िम्मेदार ठहराते हुए उनकी आबादी कम करने की मांग की।

बीजेपी नेता के इस भड़काऊ ट्वीट ने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया है। जहां इस भड़काऊ ट्वीट को लेकर लोग बीजेपी नेता की कड़ी आलोचना कर रहे हैं, वहीं कई चरमपंथी उनके समर्थन में आ गए हैं। बीजेपी के कई समर्थक उन लोगों को निशाना बनाने में जुट गए हैं, जो कपिल मिश्रा के भड़काऊ ट्वीट की आलोचना कर रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत पटेल उमराव जिन्हें बीजेपी समर्थक के रूप में जाना जाता है, ने भी कुछ ऐसा ही किया। उन्होंने कपिल मिश्रा के ट्वीट की आलोचना करने पर लालू यादव की पार्टी राजद पर ही हमला बोल दिया। हालांकि राजद ने उनके हमले का जवाब बेहद करारे अंदाज़ में दिया।

राजद ने पहले कपिल मिश्रा के भड़काऊ ट्वीट पर आपत्ति दर्ज करते हुए लिखा, “मुस्लिम बच्चों की तुलना एक सियासी रोटी को भूखा प्रदूषण से करता है, समाज में आपसी वैमनस्य को बढ़ावा देता है और घटिया मसखरे के समर्थन में RTs, likes की बौछार हो जाती है! यही घृणा है नरेंद्र मोदी की ताकत और विरासत!”

राजद द्वारा बीजेपी और पीएम मोदी को इस तरह घेरने पर प्रशांत पटेल भड़क गए और उन्होंने राजद पर ही हमला बोल दिया। उन्होंने लिखा, “इस फोटो को मज़हब के चश्मे से क्यों देखते हो, यह परिवार लालू यादव का भी तो हो सकता है”।

हालांकि इसके बाद राजद ने जो जवाब दिया इसके बारे में शायद प्रशांत पटेल ने भी नहीं सोचा होगा। राजद ने लिखा, “मोदी 6 भाई-बहन! योगी 7 भाई-बहन! आडवाणी 8 भाई-बहन! तोगाड़िया 9 भाई-बहन! बाल ठाकरे 9 भाई-बहन! और ये क्या संघी पटाखे हैं?” 

राजद के इस जवाब ने सुप्रीम कोर्ट में जिरह करने वाले प्रशांत को चौंका दिया। उन्हें इसके बाद समझ ही नहीं आया कि अब राजद को क्या जवाब दिया। लिहाज़ा उन्हें राजद के इस ट्वीट के जवाब में ये कहना पड़ा कि बढ़ती आबादी को मज़हब के चश्मे से न देखें। जबकि कपिल मिश्रा के जिस ट्वीट की वह वकालत कर रहे थे वह पूरी तरह से सांप्रदायिक था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here