CIA, FBI समेत दूसरी अमेरिकी ख़ूफ़िया एजेंसियों के एक संयुक्त रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि अगर भारत में सत्ताधारी बीजेपी इसी तरह कट्टरता की राह पर चलती रही तो लोकसभा चुनाव से पहले भारत में साम्प्रदायिक दंगे होने की सम्भावना है।

लोकसभा चुनाव क़रीब है और अब इस रिपोर्ट का अक्स दिखाई देने लगा है। पत्रकार रोहिणी सिंह के बाद राजद ने Republic.भारत चैनल पर दिखाई जा रही भड़काऊ ख़बरों को शेयर करते हुए लिखा कि,

छुट्टे!! छटे हुए बदमाशों की भाषा!

पहले अंग्रेजी में ज़हर उगलते थे अब हिंदी में ज़हरीले दुष्प्रचार से दंगे फैलाएँगे!

बीजेपी के राज्यसभा सांसद की आर्थक मदद से चलने वाले चैनल RepulicTV के हिंदी चैनल Republic.भारत के लॉन्चिंग के साथ ही इस पर भड़काऊ, साम्प्रदायिक द्वेष वाली ख़बरे चलनी शुरु हो गई हैं।

ये बात जगज़ाहिर है कि, RepublicTV गोदी मीडिया का सबसे बड़ा केंद्र है। पत्रकार रोहिणी ने जिस ख़बर को शेयर करते हुए CIA के रिपोर्ट को सही ठहराया है उसे आप भी देखिए।

उसकी भाषा जिस तरह की है, आप भी यही कहेंगे कि देश में दंगे कराने की साज़िश की शुरूआत हो चुकी है।… देखिए-

पुछता है भारत : क्या हिंदुओं के गुनहगार छुट्टे घूमते रहेंगे?”

रिपब्लिक.भारत की ये भाषा देखकर आपको कहीं से ये लगता है कि, ये पत्रकारिता की भाषा है? नहीं… कहीं से नहीं। ये तो वही भाषा है जो बीजेपी आईटीसेल वाले इस्तेमाल करते हैं।

और ये वही भाषा है जिसका इस्तेमाल नरेंद्र मोदी के आधिकारिक NaMo App पर किया जाता है। जिससे बहुसंख्यक वर्ग को अल्पसंख्यकों से नफ़रत हो और बीजेपी के पक्ष में एकतरफ़ा माहौल बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here