लोकसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद बीजेपी नेता न तो अधिकारियों को कुछ समझ रहे हैं और न ही पत्रकारों को। बीजेपी के विधायक अधिकारियों को सरेआम पीटते नज़र आ रहे हैं तो इस गुंडागर्दी पर सवाल उठाने वाले पत्रकार बीजेपी के वरिष्ठ नेता से गालियां खाते दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल, बीजेपी के महासचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर के भरे बाज़ार में नगर निगम कर्मियों को क्रिकेट बैट से दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया।

इस मामले का जब वीडियो सामने आया तो इसपर सवाल उठने लगे। लेकिन जब आकाश की गुंडागर्दी का सवाल उनके पिता कैलाश से पूछा गया तो उन्हें ये इतना नागवार ग़ुज़रा कि वह पत्रकार पर ही बरस पड़े।

बेटे की गुंडागर्दी पर पत्रकार ने पूछा सवाल तो बदतमीज़ी पर उतरे विजयवर्गीय, कहा- तुम्हारी औकात क्या है?

न्यूज़ 24 के पत्रकार ने बीजेपी महासचिव से पूछा कि क्या विधायक को कानून को हाथ में लेने का अधिकार है? क्या विधायक किसी अधिकारी को बल्ले से पीट सकता है? पत्रकार ने कहा कि विधायक की यह हरकत शर्मनाक है आपको इसकी निंदा करनी चाहिए।

पत्रकार के इन सवालों पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भड़क गए और उल्टे पत्रकार पर ही हमला करने लगे। कैलाश ने पत्रकार से कहा कि आपकी औकात क्या है जो आप एक विधायक पर सवाल उठा रहे हैं। आप कोई जज नहीं हो जो फैसला सुना रहे हैं।

कैलाश विजयवर्गीय की बदतमीजी पर राजद ने ट्वीट कर लिखा- गोदी मीडिया ऐसे ही नतमस्तक रही तो ये भाजपाई गुंडे सवाल पूछने पर studio में घुसकर मारेंगे। शांति रखो, मीडिया का आका जल्दी ही यह मुराद भी पूरी कर देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here