Kailash

बीजेपी के महासचिव और बंगाल में पार्टी की जीत के सूत्रधार कैलाश विजयवर्गीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान को ट्वीट करने के बाद यूज़र्स के निशाने पर आ गए हैं।

यूज़र्स उनसे ट्विटर पर पीएम मोदी के बयान को उद्धरण करने के बजाए अपने विधायक बेटे को समझाने की सलाह दे रहे हैं। दरअसल, कैलाश के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय की गुंडागर्दी का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में आकाश इंदौर के भरे बाजार में नगर निगम कर्मियों को क्रिकेट बैट से दौड़ा-दौड़ा कर पीटते नज़र आ रहे हैं।

ये वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी वीडियो को शेयर करते हुए लोग कैलाश पर तंज़ कस रहे हैं। यूज़र्स का कहना है कि जिस तरह आप पीएम मोदी के बयान को ट्वीट करते हुए लोकतंत्र पर ज्ञान बांट रहे हैं, उसी तरह दो शब्द अपने विधायक बेटे की गुंडागर्दी पर भी बोल दीजिये।

कैलाश ने पीएम मोदी के बयान को उद्धरण करते हुए ट्विटर पर लिखा था, “दशकों बाद देश ने एक मजबूत जनादेश दिया है, एक सरकार को दोबारा फिर से लाए हैं और पहले से अधिक शक्ति देकर लाए हैं। भारत जैसे लोकतंत्र में हर भारतीय के लिए गौरव का विषय है कि हमारा मतदाता कितना जागरुक है। देश के लिए निर्णय करता है, यह चुनाव में साफ साफ नजर आया: PM श्री नरेंद्र मोदी”। 

बीजेपी नेता के इसी ट्वीट के बाद यूज़र्स ने उनको जमकर घेरा। सचिन पौराणिक नाम के यूज़र ने लिखा, “अपने बेटे की गुंडागर्दी पर भी 2 शब्द कहिये सरकार…बल्ला लेकर सरेआम गुंडागर्दी चल रही है इंदौर में…”। 

आकाश राठौर नाम के यूज़र ने लिखा, “उधर सरकारी अधिकारियों को आपका बेटा जनादेश की ताकत समझा रहा है.. ये गुंडागर्दी बंगाल से सीखी है क्या… बाप चले अँधेरे में और बेटा पावर हाउस”। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here