लोकसभा चुनावों में मिले प्रचंड बहुमत के बाद बीजेपी नेता किस कदर बेलगाम हो गए हैं, इसकी एक बानगी मध्यप्रदेश के इंदोर में देखने को मिली। यहां बीजेपी के महासचिव और बंगाल में पार्टी की जीत के सूत्रधार कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर के भरे बाज़ार में नगर निगम कर्मियों को क्रिकेट बैट से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

दरअसल, बुधवार को निगम का अमला गंजी कंपाउंड में एक जर्जर मकान को तोड़ने पहुंचा था। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने आकाश को बुला लिया। स्थानीय लोगों के बुलाने पर आकाश वहां पहुंचे और धमकी देते हुए निगम के अधिकारियों से वहां से जाने को कहा। आकाश ने अधिकारियों से कहा कि 10 मिनट में यहां से निकल जाना, वर्ना जो भी होगा उसके जिम्मेदार आप लोग होंगे।

आकाश की इस धमकी के बाद भी जब निगम अधिकारियों ने अपना काम नहीं रोका तो आकाश उनपर बरस पड़े और क्रिकेट बैट उठाकर अधिकारियों को पीटने लगे। इस दौरान आकाश के समर्थकों ने भी अधिकारियों को जमकर पीटा। हालांकि, बाद में पुलिस और अन्य लोगों ने किसी तरह विधायक से निगम के अधिकारियों को बचाया।

इस मामले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ़ तौर पर बीजेपी विधायक और उनके समर्थकों की गुंडागर्दी को देखा जा सकता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बीजेपी को कड़ी आलोचना का सामना कर पड़ रहा है। लोग लगातार सवाल उठा रहे हैं कि क्या इस मामले में बीजेपी विधायक के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई की जाएगी?

सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या पार्टी अधिकारियों से गुंडागर्दी करने के लिए अपने विधायक के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई करेगी? क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले पर कुछ बोलेंगे और अपनी पार्टी के नेता के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर जनता को एक अच्छा संदेश देंगे?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here