रूस द्वारा यूक्रेन पर युद्ध थोप दिए जाने के बीच दुबई से एक बेहद महत्वपूर्ण तस्वीर सामने आयी है। रूस के टेनिस प्लेयर Andrey Rublev ने टेनिस कोर्ट के कैमरे की लेंस पर स्केच से लिखकर युद्ध के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है। Andrey Rublev ने शांति की अपील करते हुए कैमरे की लेंस पर लिखा है NO War Please

रुबलेव इस वक्त दुबई में टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। 24 साल के रूसी खिलाड़ी रुबलेव से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जैसे ही रुबलेव का संदेश स्क्रीन पर नजर आता है तो स्टेडियम में मौजूद दर्शक तालियां बजाने और शोर मचाने लगते हैं।

बता दें कि रूस की जनता बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर अपने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के फैसले का विरोध कर रही है। यूक्रेन पर रूस से हमले के बाद रूस के कई शहरों में युद्ध विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं।

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हज़ारों की संख्या में लोग सड़कों पर ‘युद्ध को ना कहें’ लिखे प्लेकार्ड्स पकड़े मार्च कर रहे हैं। कुछ प्लेकार्ड में सरकार के फ़ैसले की आलोचना भी की गई है।

Image

सोशल मीडिया पर पोस्ट कि गए वीडियो और तस्वीरों में रूस की जनता का अपने सरकार के खिलाफ आक्रोश नजर आ रहा है। रूस के अलावा दुनिया के कई दूसरे शहरों में भी युद्ध के विरोध में प्रदर्शन जारी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here