Saints & Priests in West Bengal opposed CAA
Saints & Priests in West Bengal opposed CAA

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। इस कानून के विरोध में अब हिंदू धर्म के साधु-संत भी उतर आए हैं।

कोलकाता की सड़को पर सौ से ज्यादा हिन्दू पुजारियों और साधुओं ने नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन किया।

यह विरोध प्रदर्शन पश्चिम बंग सनातन ब्राह्मण न्यास के बैनर तले हुआ इस प्रदर्शन में मौजूद साधु-संत ने महात्मा गाँधी की प्रीतिमा के पास एकत्रित होकर सीएए और एनआरसी के विरोध में जमकर नारेबाज़ी की।

पश्चिम बंग सनातन ब्राह्मण न्यास के महासचिव श्रीधर मिश्र के अनुसार वर्तमान सरकार इस कानून के ज़रिये हमारे देश को धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश कर रही है। सीएए और एनआरसी का मकसद एक विशेष समुदाय को अलग-थलग करना है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

प्रदर्शन में मौजूद संतो ने लोगों से शांति बनाने की अपील करते हुए कहा की हमे इस कानून का शांतिपूर्ण विरोध करना चाहिए।

नागरिकता कानून के विरोध में सभी समुदाय व धर्म के लोगो का साथ आकर विरोध करने से पता चलता है कि यह कानून देश के लिए खतरा है तथा सरकार को जल्द से जल्द इस कानून को वापस लेने के लिए कदम उठाने चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here