बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने मुस्लिम समुदाय के ख़िलाफ बेहद भड़काऊ ट्वीट किया है। उनके इस ट्वीट की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। अब पत्रकार रोहिणी सिंह ने बीजेपी नेता के ट्वीट पर आपत्ति दर्ज की है।

रोहिणी सिंह ने ट्वीट कर लिखा, “बच्चों की तुलना प्रदूषण से करना हेट स्पीच का सबसे खराब प्रकार है। विशेष धर्म से संबंधित बच्चों को निशाना बनाना सबसे बड़ी बुराई है। इसे समझने के लिए आपको एक अभिभावक होने की ज़रूरत नहीं है। आपको सिर्फ एक सभ्य इंसान बनना है”। 

दरअसल, कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया के ज़रिए मुसलमानों को बढ़ते प्रदूषण के लिए ज़िम्मेदार ठहराते हुए उनकी आबादी कम करने की मांग की है।

उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की। जिसमें मुस्लिम पुरुष और महिलाओं के साथ कई बच्चे नज़र आ रहे हैं। इसी तस्वीर को लेकर उन्होंने मुसलमानों को बढ़ती आबादी के लिए ज़िम्मेदार ठहरा दिया और अपील की कि अगर प्रदूषण को कम करना है तो दिवाले के पटाखे नहीं बल्कि तस्वीर में नज़र आने वाले पटाखों को कम किया जाए।

बीजेपी नेता के इस बयान को सोशल मीडिया पर लोग मुस्लिमों के नरसंहार की अपील के रूप में देख रहे हैं। पत्रकार प्रशांत कुमार ने कपिल मिश्रा के ट्वीट को शेयर करते हुए पूछा है कि क्या बीजेपी नेता मुस्लिमों के नरसंहार की अपील कर रहे हैं? फिलहाल इस भड़काऊ ट्वीट के लिए कपिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है।

एक्टिविस्ट साकेत गोखले ने बीजेपी नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की जानकारी एक ट्वीट के ज़रिए दी है। उन्होंने लिखा, “मैंने सांप्रदायिक हिंसा भड़काने वाले इस ट्वीट को लेकर कपिल मिश्रा के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कराई है। आइए देखते हैं कि मोदी सरकार बीजेपी नेता को बचाने में किस हद तक जाती है। उस पर मुकदमा चलाने के लिए पुलिस की नाकामी मुझे न्यायिक सहारा लेने के लिए मजबूर करेगी”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here