दिवाली के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी को कई प्रसिद्ध महिलाओं ने धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया है. हैरानी की बात ये है कि उनका ये ट्वीट बिलकुल एक जैसा था, जिसके चलते उनकी आलोचना भी हुई. पूजा ढांडा और मैरी कॉम ने बाद में इस ट्वीट को हटा भी लिया.

इन महिलाओं ने प्रधानमंत्री के लिए ट्वीटर पर लिखा था कि, “मैं नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूँ क्यूंकि उन्होनें इस दिवाली महिलाओं को सशक्त और सम्मानित बनाने की पहल की है. इसी तरह का प्रोत्साहन हमें और मेहनत करने और भारत को हम पर गर्व करने के लिए प्रेरित करता है. #bharatkilaxmi.”

दिवाली पर प्रधानमंत्री को टैग करते हुए किए गए इस एक ही तरह के ट्वीट के चलते इन महिलाओं को लोगों की आलोचना झेलनी पड़ी. भारतीय पहलवान पूजा ढांडा तो अपने ट्वीट से ‘TEXT’ तक हटाना भूल गयीं थीं. हो सकता है कि इन्होनें एक ही तरह का ट्वीट इसलिए किया हो क्यूंकि उन्हें एक ही तरह का ‘TEXT’ मिला था.

इसी पर अपने विचार रखते हुए जीतेन्द्र कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा कि:

“कई हस्तियां, कई दिशाएं, कई बोलियां, कई प्रदेश, कई कहानियां लेकिन हर शब्द एक जैसा। कुछ हफ्ते पहले पटेल द्वितीय ( अमित शाह) का इंटरव्यू भी कुछ चैनलों पर चला था- पत्रकार थे अर्णव गोस्वामी और मित्र सुधीर चौधरी। दोनों के साक्षात्कार को देखकर लगता था कि सभी सवाल शाह साहेब के घर से ही आए थे। लेकिन सवाल पूछने के अंदाज में इतनी मासूमियत थी कि ‘बेचारे’ पटेल द्वितीय को अपने ही भेजे गए सवाल पर शर्म आ जाती थी!

वैसे जो भी कहिए, ट्वीट सेवक जी के यहां से गया हो या फिर किरेन रिजीजू के यहां से पी एस सिंधु की इज्जत आज मेरी नजर में बढ़ गई! जो भी कहें, वह अकेली लड़की है जिसने सरकार के फरमान को शब्दशः मानने से इंकार कर दिया है और अपनी तरफ से ट्वीट में @narendramodi के आगे sir भी लगा दिया है। इसे कहते हैं स्वतंत्र पहलकदमी!

और हां, पूजा ढ़ांडा ने तो कट पेस्ट करने में कसर ही नहीं छोड़ीः उन्होंने तो Text तक कॉपी करके लगा दिया है।

ईडी व इनकमटैक्स वाले क्या-क्या न करवा ले!”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here