कानपुर के पूर्व कमिश्नर असीम अरुण ने रविवार की सुबह लखनऊ स्थित भाजपा कार्यलय पर भाजपा ज्वाइन किया। इसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने असीम अरुण पर नौकरी के दौरान भाजपा सरकार को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाए और कहा कि वह चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेंगे।

बता दें कि कानपुर के पुलिस कमिश्नर रहे असीम अरुण ने चुनाव की तारीखों के ऐलान के ठीक बाद वीआरएस लेने की घोषणा की थी। रविवार सुबह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्हें भाजपा ज्वाइन कराया।

अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है कि वे चुनाव आयोग से असीम अरुण की शिकायत करेंगे। अखिलेश की मांग है कि जिन-जिन अधिकारियों ने पिछले 5 सालों में असीम अरुण के साथ डयूटी की उनको भी हटाया जाए अन्यथा वे लोग चुनाव को प्रभावित करने के लिए भाजपा का एजेंट बनकर काम करेंगे। अगर चुनाव आयोग उनकी नहीं सुनता है तो वह निष्पक्ष नहीं है।

इसके अलावा अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से उन लोगों को वापस भेजने के लिए कहा है जिन्हें भाजपा ने प्रचार के लिए गुजरात से उत्तर प्रदेश में बुलाया है। अखिलेश का आरोप है कि भाजपा उत्तर प्रदेश में गुजरात के कार्यकर्ताओं से नफरत फैलाने का काम कर रही है। चुनाव आयोग इसपर संज्ञान ले।

अखिलेश ने कहा है कि कौन नहीं जानता कि गुजरात के लोग पहले ही यूपी आ चुके हैं? मेरा कोई भी कार्यकर्ता दूसरे राज्यों से नहीं आया है। मैं चुनाव आयोग से अपील करूंगा जो भी अन्य राज्यों से आए हैं, उन्हें वापस भेजा जाना चाहिए। मैं तस्वीरें जारी करूंगा जिससे साबित होगा कि गुजरात के लोगों ने यूपी में नफरत और झूठ फैलाने के लिए यहां प्रशिक्षण लिया है।

गौरतलब है कि पिछल कुछ दशकों से बड़े पुलिस अधिकारियों, बड़े प्रशासनिक अधिकारियों, न्यायाधीशों आदि का नौकरी छोड़ राजनीतिक में आना और सत्ताधारी दल के टिकट पर चुनाव लड़ना आम होता जा रहा है। ऐसे में पदाधिकारियों की निष्ठा को लेकर आशंका पैदा होना स्वभाविक है। क्या इसकी प्रबल आशंका नहीं है कि जो पदाधिकारी नौकरी छोड़ सत्ताधारी दल में शामिल हो रहे हैं उन्होंने अपने कार्यकाल में सत्ता को लाभ पहुंचाया होगा?

यही वजह है कि राजनीतिक दलों द्वारा ये मांग शुरू हो गई है कि न्यायपालिका या प्रशासनिक तंत्र के जो भी बड़े पदाधिकारी राजनीतिक में आना चाहते हैं उनकी सेवानिवृत्ति और राजनीति में एंट्री के बीच कम से कम तीन वर्ष का कूलिंग पीरियड हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here