मशहूर क्रिकेटर कुमार संगकारा ने श्रीलंका में भड़की हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए देश के लोगों से विभाजनकारी राजनीतिक एजेंडे से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि एकजुट होकर शांति बनाए रखें और एक दूसरे को सुरक्षित रखें।

संगकारा ने ये बात ट्विटर के ज़रिए कही। उन्होंने कहा, “रूक जाओ। सांस लेते हैं। सोचो। अपनी आंखें खोलो। अगर हम हिंसा, जातिवाद, ठगी और नफरत में ख़ुद को धकेल देते हैं तो हम अपना देश खो देते हैं”।

संगकारा ने श्रीलंका की जनता से एकजुट होकर शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही कहा कि शर्मनाक और विभाजनकारी राजनीतिक एजेंडे में न फंसे और एक दूसरे को सुरक्षित रखें। संगकारा ने कहा कि हम एक राष्ट्र के रूप में ही आगे बढ़ते हैं।

बम धमाकों के लिए श्रीलंका के PM ने मांगी माफी, PM मोदी पुलवामा के लिए कब मांगेंगे माफी ?

बता दें कि श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए सीरियल बम धमाकों के बाद से भड़की हिंसा में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। इस दौरान कई कस्बों में मस्जिदों और मुसलमानों पर हमले हुए हैं। इस हिंसा में एक मुस्लिम शख्स की मौत भी हो चुकी है। कई कस्बों में फैल रही इस हिंसा के चलते रविवार को पूरे श्रीलंका में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

ग़ौरतलब है कि 21 दिसंबर को हुए आत्मघाती हमले में करीब 253 लोग मारे गए थे और 500 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे। ये हमले तीन गिरजाघरों और तीन लक्जरी होटलों में हुए थे। इस हमले की जिम्मेदीरी आईएसआईएस ने ली थी।

हालांकि, हमले को अंजाम देने के आरोप स्थानीय चरमपंथी संगठनों पर लगे थे। इस हमले के बाद श्रीलंका में बुर्के पर भी बैन लगा दिया गया था। अब दंगे भड़कने के बाद सोशल मीडिया पर भी बैन लगा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here