sanjay manjrekar
Sanjay Manjrekar

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर को बीसीसीआई ने कमेंटरी पैनल से हटा दिया है। बीसीसीआई के इस फैसले पर मांजरेकर ने ट्विटर के ज़रिए प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने लिखा, “मैंने हमेशा ही कमेंट्री को सम्मान माना है, लेकिन कभी मैंने इसपर हक़ नहीं जताया। यह मेरे नियोक्ता पर निर्भर है कि वे मुझे इस काम के लिए चुनते हैं या नहीं और मैं हमेशा ही इसका सम्मान करूंगा। हो सकता है कि बीसीसीआई मेरे काम से खुश नहीं रही हो। पेशेवर तौर पर मैं बोर्ड के फैसले को स्वीकार करता हूं”।

कमेंटरी की दुनिया में मांजरेकर एक बड़ा नाम हैं। ऐसे में अचानक बीसीसीआई द्वारा उन्हें कमेंट्री पैलन से हटाए पर सवाल उठाए जा रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि मांजरेकर को रवीन्द्र जडेजा और कमेंटेटर हर्षा भोगले पर विवादित टिप्पणी करने की वजह से बाहर का रास्ता दिखाया गया।

वहीं सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स का ये भी मानना है कि उन्हें कमेंट्री पैनल से इसलिए हटाया गया क्योंकि हाल ही में उन्होंने जेएनयू का समर्थन किया था। दरअसल, मांजरेकर ने जेएनयू के उन छात्रों के समर्थन में एक ट्वीट किया था, जिन्हें जनवरी में एबीवीपी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कैंपस में घुसकर बेरहमी से पीटा था।

सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने दावा किया है कि मांजरेकर के इसी ट्वीट की वजह से उन्हें बीसीसीआई के सचिव जय शाह जय शाह ने सज़ा दी है। बता दें कि जय शाह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे हैं। जनवरी में जेएनयू के वामपंथी छात्रों पर हुए हमले के बाद अमित शाह को कटघरे में खड़ा किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here