
चुनावी दौरों के साथ पीएम मोदी के लच्छेदार और भावुक कर देने वाले भाषण शुरू हो चुके हैं। अब जनता को लुभाने के लिए पीएम मोदी गरीब आदमी होने का दावा कर रहे हैं।
कांग्रेस के चायवाले बयान को उन्होंने एक बार फिर से भुनाने की कोशिश की है। मोदी ने कहा कि आज भी लोगों को विश्वास नहीं है कि एक चायवाला प्रधानमंत्री है।
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं चुनौती देता हूँ कि कांग्रेस के अच्छे लीडर बाहर आएं और पांच साल कांग्रेस अध्यक्ष पद पर रहकर दिखाएँ, तब मैं कहूँगा कि हाँ नेहरु जी सच में एक लोकतांत्रिक व्यवस्था दी है।
I want to challenge them. Let some good leader of Congress outside of the family become the party president for 5 years, then I will say that Nehru ji really created a truly democratic system there: PM Modi in Ambikapur (ANI) pic.twitter.com/dRDnJ7HR4W
— NDTV (@ndtv) November 16, 2018
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी के चायवाले बयान पर उन्हें आड़े हाथों लिया है। संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा- 10 लाख का शूट, डेढ़ लाख का पेन इस्तेमाल करने वाला चायवाला है तो महाराजा मोदी कौन है?
10 लाख का शूट, डेढ़ लाख का पेन इस्तेमाल करने वाला चायवाला है तो महाराजा मोदी कौन है? https://t.co/lqmxx97cDF
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) November 16, 2018
बता दें कि हर विधानसभा चुनावों से पहले विपक्ष जैसे ही पीएम मोदी को चायवाला कहता है वो हर चुनाव में इसे इस्तेमाल करके वोट बटोरने की मुहीम में जुट जाते हैं। जिसका फायदा कहीं न कहीं उन्हें चुनाव में मिल ही जाता है