‘कठुआ में मासूम बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में कोर्ट द्वारा 6 लोगों को आरोपी मान लिया गया है। ये वही बलात्कारी आरोपी हैं जिनके समर्थन में भाजपा के मंत्री रैली करने गये थे। अब भाजपा को पूरे राष्ट्र से माफ़ी माँगनी चाहिये क्यूँकि उन्होंने बलात्कारियों का साथ दिया।’

ऐसा कहना है आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह का जिन्होंने ये बात कठुआ गैंगरेप मामले में ये बता कही।

दरअसल जम्मू कश्मीर के कठुआ में आठ साल की एक मासूम बच्ची से गैंगरेप और हत्या मामले में मामले में अदालत ने 6 लोगो को दोषी करार दिया है। जिनमें से तीन को उम्रकैद और तीन को 5-5 साल की सजा सुनाई गई है।

जबकि पठानकोट की अदालत ने सुनवाई करते हुए अपने फैसले में मुख्य आरोपी संझीराम समेत छह लोगों को दोषी करार दिया। क्या इन दोनों मीडिया संस्थानों को फैसले के बाद माफ़ी नहीं मांगनी चाहिए? क्या मीडिया में अब इतना बाजारू हो चला है की उसे 8 साल की बच्ची को भी नहीं बक्श रही है।

कठुआः मासूम बच्ची नहीं बलात्कारियों का समर्थन करने वाले जागरण को अब मांग लेनी चाहिए ‘माफ़ी’

बता दें कि पिछले साल 2018, 10 जनवरी को अगवा की गई आठ साल की बच्ची को कठुआ जिले के एक मंदिर में बंधक बनाकर रखा गया था और उससे सामूहिक बलात्कार किया गया था। यही नहीं बच्ची को मारने से पहले उसे चार दिन तक बेहोश रखा गया था। जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया था इसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। घटना के विरोध में लोग सड़कों पर आ गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here