गोवा में तीसरे चरण के मतदान में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। आम आदमी पार्टी के गोवा संयोजक एल्विस गोम्स ने आरोप लगाया है कि अन्य पार्टियों के वोट BJP को ट्रांसफर किए जा रहे हैं।

एल्विस गोम्स ने ट्विटर के ज़रिए आरोप लगाया कि मॉक पोलिंग में सभी पार्टी को बराबर-बराबर के वोट डाले गए, लेकिन जब काउंटिंग हुई तो BJP के ज़्यादा वोट निकले।

एल्विस गोम्स  ने लिखा, ”शर्म का चुनाव? गोवा में 34 एसी में बूथ नंबर 31 पर 6 उम्मीदवारों में सभी को 9 वोट डाले गए, लेकिन BJP के खाते में 17 वोट पड़े, कांग्रेस 9 आम आदमी पार्टी को आठ और वहीं निर्दलीय उम्मीदवार को एक वोट मिला है। यह लूट है। गोवा चुनाव आयोग के दावे खोखले हैं”।

शशि थरूर का आरोप- EVM में कोई भी बटन दबाओ, सिर्फ BJP को वोट जा रहा है

गोम्स ने अपने ट्वीट में भारतीय निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता, गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और आम आदमी पार्टी को टैग किया। उनके ट्वीट पर गोवा के निर्वाचन अधिकारी के ट्विटर हैंडल से जवाब दिया गया- हम मामले की जांच कर रहे हैं। अपडेट्स जारी किए जाएंगे।

इस ट्वीट पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लिखा, “क्या ये चुनाव जनता के साथ एक धोखा है? जब अमेरिका ब्रिटेन जापान जैसे विकसित देश ने EVM को नकार कर बैलट पेपर अपना लिया लेकिन तमाम शिकायतों के बावजूद चुनाव आयोग EVM से चुनाव कराने पर क्यों अड़ा है? गोवा में भी EVM गड़बड़ी में BJP को ही फ़ायदा”।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लिखा, “गोवा में ‘दोषपूर्ण’ ईवीएम भी अन्य वोटों को बीजेपी में स्थानांतरित करती है. क्या ये वास्तव में दोषपूर्ण हैं या इस तरह से प्रोग्राम किए गए हैं”?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here