
यूपी के बुलंदशहर में भीड़ ने एक पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की जान ली। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि ग्रामीणों के पथराव में एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है। इसके अलावा इस घटना में एक युवक सुमित की गोली लगने से मौत हुई है।
योगी जी आपके ‘अली-बजरंगबली’ का नतीजा है बुलंदशहर कांड, भड़काना बंद करो और यूपी संभालो- रुबिका लियाकत
एडीजी ने कहा कि गोली लगने से घायल हुए युवक सुमित को इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि फिलहाल ये जांच की जा रही है कि युवक को गोली किसने मारी।
इस मामले पर आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह सीएम योगी से इस्तीफा देने की मांग की है। सिंह सोशल मीडिया पर लिखा योगी के राज में यू पी की क़ानून व्यवस्था बदहाल हो चुकी है, क़ानून का राज, जंगलराज में तब्दील हो चुका है, योगी से प्रदेश नहीं सम्हल रहा उनको अपने पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिये।
योगी के राज में यू पी की क़ानून व्यवस्था बदहाल हो चुकी है, क़ानून का राज, जंगलराज में तब्दील हो चुका है, योगी से प्रदेश नहीं सम्हल रहा उनको अपने पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिये।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) December 3, 2018
गौरतलब हो कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार को गोकशी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। जहां हिन्दू संगठनों ने गोवंश मिलने के बाद सड़कों पर उतरकर पुलिस से कार्रवाई की मांग करने लगे। गुस्साए लोगों ने चिंगरावठी चौराहे पर हंगामा करते हुए पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।
इस दौरान कुछ लोगों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। जब पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके खदेड़ा तो लोगों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान कोतवाली प्रभारी स्याना सुबोध कुमार सिंह की गोली लगने से मौत हो गई।
हिंसक प्रदर्शन में गंभीर रूप से घायल हुए स्याना कोतवाल सुबोध सिंह को औरंगाबाद सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर सुबोध कुमार एटा के रहने वाले थे।