राफेल डील की पुनर्विचार याचिका ख़ारिज करने की अपील की है। इसे लेकर मोदी सरकार ने कोर्ट में राष्ट्रीय सुरक्षा की वजह बताई है। सरकार ने कोर्ट में कहा कि  सुरक्षा संबंधी गोपनीय दस्तावेजों के इस तरह सार्वजनिक खुलासे से देश के आस्तित्व पर खतरा है।

सुप्रीम कोर्ट के राफेल सौदे के गोपनीय दस्तावजों रे परीक्षण के फैसले से रक्षा, बलों की तैनाती, परमाणु प्रतिष्ठानों, आतंकवाद निरोधक उपायों आदि से संबंधित गुप्त सूचनाओं का खुलासा होने की आशंका बढ़ गई है।

हलफनामे में सरकार ने कहा कि राफेल पुनर्विचार याचिकाओं के जरिए सौदे की चलती- फिरती जांच की कोशिश की गई। मीडिया में छपे तीन आर्टिकल लोगों के विचार हैं ना कि सरकार का अंतिम फैसला। ये तीन लेख सरकार के पूरे आधिकारिक रुख को व्यक्त नहीं करते हैं।

मोदी सरकार ने जो वजह बताई वो कोई नई वजह नहीं है। वहीँ विपक्षी इसे कमजोर दलील बताते हुए मोदी सरकार पर निशाना साध रहें है।

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा- मोदी जी की दलाली लीक हो गई अब कह रहे हैं “लीक हुआ काग़ज़ ख़ारिज कर दो” जब सुप्रीम कोर्ट ने लीक हुए काग़ज़ को सही मान लिया तो सरकार उसको क्यों ख़ारिज कराना चाहती है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here