सीमा पर तनाव है। एक भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान अपने कब्जे में रखे हुए है। पाकिस्तान विंग कमांडर अभिनंदन के फोटो जारी कर रहा है, वीडियो जारी कर रहा है, बयान दिलवा रहा है लेकिन भाजपा नेता चुनाव की तैयारी कर रहे हैं, प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने जा रहे हैं।

आज जब पूरा देश विंग कमांडर अभिनंदन को वापल लाने अपील कर रहा है। तब मोदी ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम का विरोध हो रहा है।लोगों कहा रहे हैं कि हमारा जाबांज कमांडर पाकिस्तान के कब्जे में है और मोदी जी को बूथ जीतने की पड़ी है।

वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने लिखा है ‘जब सीमा मज़बूत करनी चाहिए तब BJP बूथ मज़बूत कर रही है!’

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव ने फेसबुक पर लिखा है ‘हम कह रहे है देश की सीमा मज़बूत, माँ भारती के पूत सुरक्षित हो लेकिन हमारे प्रधानमंत्री कह रहे है बीजेपी के बूथ सबसे सुरक्षित और मज़बूत हो। ये बहुरूपिये भावनाओं का दोहन कर वोट बटोरने में लगे है। इनमे कोई मानवीय संवेदना नहीं है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here