सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक नोटिस जारी किया है। फडणवीस पर एक याचिका के ज़रिए आरोप लगाया गया है कि उन्होंने चुनावी हलफनामे में आपराधिक मामलों की जानकारी छुपाई है।

सतीश उइके नाम के शख़्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए फडणवीस पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने 2014 के अपने चुनावी हलफनामे में दो आपराधिक मामलों को कथित तौर पर गुप्त रखा। याचिकाकर्ता ने यह मांग की है कि ऐसे में सीएम की चुनावी योग्यता खत्म की जानी चाहिए।

बता दें कि इससे पहले बाम्बे हाई कोर्ट ने सतीश अइके की फडणवीस का निर्वाचन रद्द किए जाने की मांग को लेकर दायर की गई याचिका को रद्द कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रहा है।

सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एसके कौल और न्यायमूर्ति केएम जोसेफ की बेंच ने इस मामले की सुनवाई करते हुए बाम्बे हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ फडणवीस से जवाब मांगा है।

सुप्रीम कोर्ट के नोटिस पर महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय का कहना है कि फडणवीस ने चुनावी हलफनामे में कोई जानकारी नहीं छुपाई और हलफनामें में जितने भी केस उनके खिलाफ हैं उसका ब्योरा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here