कर्नाटक और गोवा में विपक्षी नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन कर ली। कर्नाटक में तो अभी भी बवाल नहीं थमा है। 10 बागी विधायकों के विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष पेश होने और स्वीकार किए जाने के लिए नये सिरे से अपना इस्तीफा सौंपने के बाद विधानसभा अध्यक्ष के कदम को लेकर रहस्य बरकरार है।

दरअसल कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने विधानसभा स्पीकर से विश्वास मत साबित करने के लिए समय निश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि मैंने तय किया है विश्वास मत हासिल करूंगा। कृपया इसके लिए समय निश्चित किया जाए।

कर्नाटक में नेताओं के दलबदल पर पूर्व क्रिकेटर बोले- सुना है न्यूजीलैंड टीम भी BJP के संपर्क में है

वहीं अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने विधायकों के बीजेपी में शामिल होने को लेकर बीजेपी पर ही गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नोटबंदी के दौरान इतना पैसा कमाया की अब वो विधायकों को खरीद रही है। ऐसे हालत बन चुके है जैसे विधायक सामानों की तरह बाज़ार से खरीदें जा रहें है मैं इसकी निंदा करता हूँ।

बता दें कि मई 2018 में हुई विधानसभा चुनाव में राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बनी थी। विधानसभा के 225 सीटों में से बीजेपी को 104 सीटें मिली, जो बहुमत से नौ कम हैं।

कांग्रेस 80 सीटें जीतने में कामयाब रही और उसने जेडीएस के साथ मिलकर 23 मई को गठबंधन सरकार बनाया। जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी। कांग्रेस ने जेडीएस को बिना शर्त समर्थन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here