Shahrukh Khan

कोरोना संकटकाल में गरीबों की मदद करने वाले बॉलीवुड सितारों की फ़ेहरिस्त में शाहरुख ख़ान का नाम भी काफ़ी आगे हैं। वो भारत में कोरोना की दस्तक के साथ ही लोगों की मदद करते नज़र आए हैं। अब उन्होंने उन बच्चों की मदद करने का ऐलान किया है, जो श्रमिक ट्रेन में मां की मौत के बाद अनाथ हो गए थे।

शाहरुख ख़ान की संस्था मीर फाउंडेशन ने ऐलान किया है कि वो बच्चे की पूरी मदद करेगी। मीर फाउंडेशन ने ये ऐलान ट्विटर के ज़रिए करते हुए ये भी बताया कि बच्चा फिलहाल अपने नाना की देखरेख में है।

बता दें कि शाहरुख ख़ान की संस्था ने जिस बच्चे की मदद की घोषणा की है, वो सुर्खियों में तब आया था जब सोशल मीडिया पर मुजफ्फरपुर स्टेशन का एक दिल को झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया था, जिसमें ये बच्चा अपनी मृत मां के कफ़न को आंचल समझकर खेलता नज़र आया था।

इस वीडियो ने जहां देशभर के लोगों को भावुक कर दिया था, वहीं सरकार की बदइंतेज़ामी पर भी सवाल खड़े कर दिए थे। बिहार के मुख्य विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने इस मामले को लेकर सूबे और केंद्र की सरकारों को जमकर लताड़ा था और साथ ही अनाथ बच्चों की मदद का ऐलान भी किया था। उन्होंने बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने के साथ ही पांच लाख रुपए देने की घोषणा की थी।

मीर फाउंडेशन ने ट्विटर पर बच्चे की परिवार के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मीर फाउंडेशन उन सभी का शुक्रगुजार है जिन्होंने इस बच्चे तक पहुंचने में हमारी मदद की, जिसका अपनी मृत मां को उठाने की कोशिश करता दिल दहलाने वाला वीडियो हम सभी ने देखा। हम अब इसे सपोर्ट कर रह हैं और बच्चा अपने परिवार की देखरेख में है।”

शाहरुख खान ने अपनी संस्था के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए बच्चे के लिए दुआ मांगी। उन्होंने लिखा, “इस तक पहुंचाने के लिए आप सभी का शुक्रिया। हम सभी दुआ करते हैं कि उसे अपनी मां के जाने के दुख से उबरने की हिम्मत मिले, मुझे ये एहसास मालूम है। बच्चे, हमारा प्यार और सपोर्ट तुम्हारे साथ है।”

बता दें कि शाहरुख के सर से भी मां का साया बचपन में ही उठ गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here