नए साल की शुरुआत से शुरू हुआ #10YearChallenge अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। दुनिया भर से लोग इस चैलेंज के तहत लोग अपनी 10 साल पुरानी तस्वीर और अभी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
फिल्मी सितारों से लेकर स्पोर्ट्स स्टार्स तक अपनी 10 साल पूरानी तस्वीर शेयर कर रहे हैं।

कोई #10YearChallenge के साथ 2008 और 2018 की तस्वीर शेयर कर रहा है। कोई 2009 और 2019 की तस्वीर शेयर कर रहा।

अब राजनेता भी इस चैलेंज में हिस्सा लेने हैं। जाहिर है जब राजनेता हिस्सा लेंगे राजनीति भी करेंगे। तो इस तरह भारत में अब #10YearChallenge का इस्तेमाल अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमला करने के लिए किया जाने लगा है।

अखिलेश के ‘काम’ को भाजपा ने बताया अपना, #5YearChallenge में शेयर की फर्जी तस्वीर

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने #10YearChallenge का इस्तेमाल बीजेपी पर निशाना साधने के लिए किया है। शशि थरूर ने चार तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है। दो तस्वीरें राम मंदिर बनाने के लिए रखी गई तस्वीरों की हैं और दो तस्वीरें बीजेपी हेडक्वार्टर की।

शशि थरूर बताना चाहते हैं कि 2009 से 2019 यानी इन 10 सालों में राम मंदिर बनाने के लिए जो पत्थर लाए गए थे वो वहीं के वहीं हैं। लेकिन राम मंदिर बनवाने का वादा कर सत्ता में आयी बीजेपी का हेडक्वार्टर साधारण से भव्य हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here