मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। जल्द ही राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रचार के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने लिए 7 सीटर विमान खरीदा है।

बताया जा रहा है कि सरकार ने इस ख़ास विमान को अमेरिकी कंपनी से लगभग 65 करोड़ में खरीदा है। ये विमान अमेरिका से दिल्ली पहुंचा चुका है और जल्द ही मध्यप्रदेश पहुंचने वाला है।

यह प्लेन बेहद ही खास है और दुनिया भर के तमाम बड़े बिजनेसमैन इस प्लेन को अपनी पहली पसंद कहते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान डीजीसीए की पूरी प्रक्रिया होने के बाद इसमें सवारी करते हुए नजर आएंगे।

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने तीसरे कार्यकाल में 65 करोड़ रुपये का जेट प्लेन खरीदने का फैसला लिया था। लेकिन तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने उनके इस फैसले पर मुहर नहीं लगाई। इस दौरान कमलनाथ सरकार ने यह कहा था कि शिवराज सिंह चौहान जो जेट खरीदना चाहते हैं वह बहुत ही महंगा है।

शिवराज सिंह चौहान द्वारा खरीदे गए इस प्लेन की तस्वीर शेयर करते हुए पत्रकार अनुराग ढांढा ने ट्वीट किया है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कोरोना महामारी को देखते हुए सरकारी खजाने से सौ करोड़ का ये नया ‘वेंटिलेटर’ खरीदा है?”

गौरतलब है कि देशभर में कोरोना वायरस जैसी महामारी फैली हुई हैं। जनता इस वक़्त कई तरह की परेशानियों से जूझ रही है। वहीं भाजपा नेता जनता की परेशानियों को दूर करने के लिए पैसे का इस्तेमाल करने की जगह खुद को मौज मस्तियों पर सरकारी पैसा उड़ा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here