पांच राज्यों में हुई भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की करारी हार के बाद शिवसेना ने उसपर ज़ोरदार हमला बोला है। महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने कहा कि पैसों और ईवीएम के दम पर हवा में उड़ने वालों को जनता ने ज़मीन पर उतार दिया है।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा कि गप मारकर हमेशा चुनाव नहीं जीता जा सकता। बीजेपी ने पहले अपने साथियों को भगाया और अब महत्वपूर्ण राज्यों को गंवा दिया।

मोदी का उदय और बीजेपी की विजयी यात्रा जिन राज्यों से शुरू हुई थी, वहीं पर बीजेपी के रथ के पहिये धंस गए हैं। अब मोदी के प्रधानमंत्री रहते हुए ही इन राज्यों में बीजेपी की करारी शिकस्त हुई है।

पहले देश को भाजपा ने 15 लाख का जुमला देकर ठगा अब ‘राम मंदिर’ के नाम पर ठग रही है : शिवसेना

सामना में शिवसेना ने पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की। कहा कि मोदी और अमित शाह किनारे पर आ गए हैं और राहुल गांधी ‘मेरिट’ सूची में चमकने लगे हैं।

सामना में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी के भाषणों का विश्लेषण करते हुए कहा गया कि पीएम मोदी ने इस दौरान कई बचकाना बयान दिए कि राहुल गांधी मुझे भारत माता की जय बोलने से रोक रहे हैं या राम मंदिर निर्माण में कांग्रेस रुकावटें डाल रही है। यह बयान उन पर ही उलट गया।

5 राज्यों का जनादेश बताता है कि देश ‘जुमलों’ से नहीं चलता क्योंकि सवाल ‘मंदिर’ का नहीं ‘पेट’ का है : पुण्य प्रसून

इसमें यह भी कहा गया कि 5-0 से चुनाव हारने के बाद बीजेपी दफ्तर में सन्‍नाटा पसरा है, जहां हमेशा लोगों का जमावड़ा रहता है। आखिर ‘पप्‍पू’ कौन बना?

बता दें कि हाल ही में पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव हुए हैं और इन सभी राज्यों में बीजेपी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

इनमें से दो राज्यों मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को बीजेपी का किला कहा जाता था और राजस्थान में पिछली बार बीजेपी की बंपर बहुमत के साथ सरकार बनी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here