महिलाओं के साथ होने वाले अपराध के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर-1 है। दलित उत्पीड़न के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर-1 है। एनसीआरबी के इन आंकड़ों को इंसान भूलना भी चाहे तो उत्तर प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था भूलने नहीं देती।

ताजा मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी का है। हाँ, वही अमेठी जिसे जीतने के बाद स्मृति ईरानी एक दक्षिणपंथी संपादक के लिए किताब का विषय बन गयी थीं। भाजपा ने यहां मिली जीत को अन्य जगहों की तुलना ज्यादा सेलिब्रेट किया था।

फिलहाल स्मृति ईरानी अमेठी की सांसद होने के साथ-साथ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री भी हैं। लेकिन अमेठी में एक दलित लड़की के साथ हुई हिंसा पर उनका कोई बयान नहीं आया है। लड़की की उम्र 16 साल बतायी जा रहा है।

दलित लड़की की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दो लड़के दलित लड़की को डंडों से पीटते और जमीन पर लिटाकर पैरों से कुचलते नज़र आ रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के फुलवारी गांव का है। बताया जा रहा है कि यहां के रहने वाले सूरज सोनी के घर से कुछ दिनों पहले दो मोबाइल फोन चोरी हो गए थे। लड़की के साथ मारपीट इसी चोरी को लेकर की गई!

पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन तो दे दिया है। लेकिन अमेठी की सांसद और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here