भारतीय दर्शकों को लुभाने में नाकाम रही एक्टर अनुपम खेर की विवादित फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ अब पाकिस्तान में रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म को मामूली कांट-छांट के साथ मंगलवार को पाकिस्तान के संसर बोर्ड ने  रिलीज की अनुमति दे दी।

अनुपम खेर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए पाकिस्तान में उन थियेटर्स की लिस्ट भी शेयर की जहां द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर रिलीज हुई है। अनुपम खेर के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनका जमकर मज़ाक बनाया जा रहा है।

पत्रकार नरेंद्र नाथ मिश्रा ने इसे दोगलापन करार देते हुए ट्वीट कर लिखा, “अपने धंधे के लिए फ़िल्म लेकर पाकिस्तान चले गए। और कोई मुंह से पाकिस्तान शब्द भी बोले तो इनके लिए देशद्रोही। अद्भुत है हिप्पोक्रेसी। जय हो”।

वहीं मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने ट्वीट कर लिखा, “बेचारे अनुपम खेर की फ़िल्म भारतीय दर्शकों ने नकार दिया। अब पाकिस्तानी दर्शकों के आगे कटोरा लेके खड़े हैं। जो बात-बात पर दूसरों को पाकिस्तानी बताते नहीं थकते वो ख़ुद पाकिस्तान से सपोर्ट माँग रहे हैं”।

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिहं के मीडिया एडवाइजर रहे संजय बारू की किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर आधारित इस फिल्म को 30 करोड़ के बजट में बनाया गया था। लेकिन यह फिल्म भारतीय दर्शकों को थियेटर तक लाने में नाकाम रही जिसके नतीजे में फिल्म ने एक हफ्ते में महज 16 करोड़ का बिजनेस किया, यानी फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही।

‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के पाकिस्तान में रिलीज़ होने पर बोले संजय- दूसरों को पाकिस्तानी बताने वाले पाकिस्तान से सपोर्ट मांग रहे हैं

इस फिल्म को 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक प्रोपेगेंडा भी बताया गया। फिल्म में गांधी परिवार को विलेन के तौर पर दिखाया गया है, जिसपर कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज़ जताया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस फिल्म के विरोध में कई जगहों पर प्रदर्शन भी किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here