कर्नाटक में मची राजनीतिक हलचल के बीच सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर सरकार को अस्थिर करने के लिए विधायकों को पैसे ऑफ़र करने के आरोप लगाए हैं।

शुक्रवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद सिद्धारमैया ने कहा, नरेंद्र मोदी, अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्री कर्नाटक सरकार को अस्थिर करने की प्रक्रिया में शामिल हैं। उन्होंने हमारे विधायकों से संपर्क किया और उन्हें 50-70 करोड़ रुपए ऑफर किए।

सिद्धारमैया ने यह दावा भी किया है कि उनके पास इसके सबूत हैं, जिससे वह यह साबित कर सकते हैं कि विधायकों को पैसे ऑफ़र किए गए हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुएओ पूछा कि चौकीदार के पास इतना पैसा कहां से आया?

कर्नाटक के पूर्व CM सिद्धारमैया बोले- मोदी हमारे विधायकों को 50-70 करोड़ ऑफर कर रहे हैं, चौकीदार के पास इतने पैसे कहां से आए

इसपर आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “कर्नाटक में एक-एक एमएलए पर 75-100 करोड़ का दांव लगाया जा रहा है…ये सब पिछले 4 साल में मोदी जी द्वारा मेहनत से कमाई गई राशि से आएगा। …..गज़ब चौकीदारी हो रही है”।

बता दें कि शुक्रवार को कर्नाटक में सियासी संकट को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई थी। इस बैठक में कांग्रेस के 79 में से 76 विधायक मौजूद थे। जिसपर सिद्धारमैया ने कहा कि, “मैं गैरमौजूद रहे विधायकों को नोटिस भेजकर उनसे कारण पूछूंगा। उसके बाद मैं हाईकमान से बात करूंगा”।

मोदीजी का सपना ‘नोबल अवॉर्ड’ पाने का था, लेकिन अब हालत यह है कि फर्जी ‘कोटलर अवॉर्ड’ मिल रहा हैः सिसोदिया

इससे पहले मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने बीजेपी पर अपने विधायकों को गुरूग्राम के एक होटल में ‘बंधक बना कर रखने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी कर्नाटक सरकार अस्थिर करने की नाकाम कोशिश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here