ग़रीबों को मुफ़्त गैस कनेक्शन देने की बात कहकर कई गुना ज़्यादा कीमत वसूलना ही मोदीनॉमिक्स है। इसमें ग़रीबों से पैसा वसूलकर धन्नासेठों की तिजोरियाँ भरी जाती है।

चाहे उज्ज्वला हो या जन-धन योजना या फिर फ़सल बीमा, मोदी जी ने हर योजना में केवल अपने अमीर दोस्तों का ही विकास किया है।

ख़ुलासा-

साल 2016 में पीएम मोदी ने ग्रामीण गृहणियों के लिए उज्जवला योजना की शुरुआत की थी। तब से लेकर अब तक पीएम मोदी अपनी हर रैली, जनसभा में इस योजना का ढोल पीटते हैं और अपनी पीठ थपथपाते हैं, कि उनकी इस योजना से ग्रामीण महिलाओं को खाना बनाने के लिए अब लकड़ी, कंडे, कोयले का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता। वो अब गैस सिलिंडर से बेहद आसानी से खाना बनाती हैं। लेकिन सच्चाई इससे उलट है।

हिंदी के एक अख़बार की पड़ताल में ये बात सामने आई है कि, जिन लोगों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर दिए गए थे। उनमें से 85 फ़ीसदी ने सिलेंडर छोड़ फिर से धूएँ वाले चूल्हे पर खाना पकाना शुरू कर दिया है।

खुलासाः मुफ़्त नहीं कर्ज़ है मोदी की उज्जवला योजना, 85 फ़ीसदी ग्रामीण फिर से चूल्हे पर खाना पकाने को मजबूर

अख़बार की इंदौर में की गई पड़ताल में ये बात सामने आई है कि, यहाँ 58 हज़ार से ज़्यादा लोगों को उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन दिए गए थे, लेकिन बहुत बड़ी तादाद में लोगों ने सिलेंडर रीफ़िल नहीं कराए।

इसकी वजह है झूठ, मोदी सरकार का झूठ! योजना की शुरुआत से लेकर आजतक पीएम कहते हैं कि हमने मुफ़्त में ग्रामीण महिलाओं को गैस के कनेक्शन दिए हैं लेकिन सच्चाई ये है कि, ये मुफ़्त नहीं बल्कि लोन के बदले दिए गए थे।

दरअसल कनेक्शन के लिए चूल्हे और गैस सिलेंडर के पैसे क़र्ज़ के तौर पर दिए गए थे नाकि सब्सिडी के तौर पर। इसके साथ ये शर्त थी कि जब तक उपभोक्ता क़र्ज़ के पैसे चुका नहीं देता तब तक उसे बिना सब्सिडी वाले मंहगे सिलेंडर लेने होंगे।

कर्नाटक के पूर्व CM सिद्धारमैया बोले- मोदी हमारे विधायकों को 50-70 करोड़ ऑफर कर रहे हैं, चौकीदार के पास इतने पैसे कहां से आए

फिर एलपीजी के दाम और चूल्हे की क़ीमत मिलाकर इस क़र्ज़ की क़ीमत 2000 रुपये तक पहुँच गई। शर्त ये थी कि क़र्ज़ चुकाने तक उन्हें बग़ैर सब्सिडी वाले सिलेंडर लेने हैं। ऐसे में गाँव वालों के लिए बिना सब्सिडी के 1000 रू. के आने वाले सिलेंडर को हर महीने ख़रीदना मुश्किल हो गया। जिसका नतीजा ये निकला की मजबूरन उन्हें फिर से चूल्हे की ओर लौटना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here