Samar Raj

राममंदिर के नाम पर लगातार राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार में राम मंदिर के नाम पर ही जमीन घोटाले की खबरें सामने आ रही है।

आरोप लग रहे हैं कि राम जन्मभूमि में जमीन घोटाला हुआ है और कुछ ही मिनट के अंदर करोड़ों के वारे-न्यारे कर दिए गए हैं।

Symbolic Image: NDTV

पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी नेता पवन पांडे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दावा किया कि मामले से जुड़े सारे सबूत उनके पास हैं।

मीडिया के सामने कागजात पेश करते हुए पवन पांडे ने कहा जिस जमीन को कुछ मिनट पहले दो करोड़ रुपए में खरीदा गया था उसे कुछ ही देर बाद 18.5 करोड़ में एक ट्रस्ट को बेच दिया गया। इसमें सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि पहली खरीद में जो गवाह रहा है वही व्यक्ति ट्रस्ट द्वारा खरीदी जा रही जमीन में भी गवाह है।

राम के नाम पर मची लूट को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पवन पांडे ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन है कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराएं और सभी गुनहगारों को सख्त से सख्त सजा दें, ये लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ है। लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई से चंदा दिया है, जिसमें से करोड़ों रुपए धांधली करके निकाले जा रहे हैं।

सपा नेता ने इस मामले में कई नामों का खुलासा भी किया और प्रधानमंत्री से मांग की कि ट्रस्ट ने जिनके नाम 17 करोड़ तुरंत ही आरटीजीएस कर दिए उनके खातों की पड़ताल हो तो धांधली करने वालों के पूरे गिरोह का पता लग जाएगा।

दरअसल लंबे समय से विवादित बाबरी मस्जिद और राम जन्मभूमि के मामले का निपटारा सुप्रीम कोर्ट से हुआ है और उसी के निर्देशों से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है मगर तमाम संगठन और ट्रस्ट इसी मंदिर निर्माण के नाम पर करोड़ों की लूट मचा रहे हैं जिसकी ताजातरीन मिसाल है ये जमीन घोटाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here