आतंकी गतिविधी के आरोपों में संलिप्त रहीं भोपाल की नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। रविवार को प्रज्ञा ने मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में कहा कि, “हम नाली साफ करवाने के लिए नहीं बने हैं। हम आपका शौचालय को साफ करने के लिए बिल्कुल नहीं चुने गए हैं। हम जिस काम के लिए बनाए गए हैं, वो काम हम इमानदारी से करेंगे। ”

प्रज्ञा ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वस्छता अभियान को धता बताते हुए ये बयान दिया है।  पीएम ने ऐलान किया है कि देश के आज़ादी की 75 वीं वर्षगांठ पर देश को ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत स्वच्छ और खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए एक मिशन मोड पर काम करना है। लेकिन उन्हीं की सांसद ने देश को स्वस्छ बनाने से मना कर दिया है।

सपा नेता सुनील सिंह यादव ने प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, “आतंकी हमले की आरोपी बीजेपी सांसद प्रज्ञा कर रही हैं कि शौचालय साफ कराने के लिए सांसद नहीं बनी। क्या सांसद ये बता रही हैं कि स्वच्छता, गरीब कल्याण चुनावी नाटक थे, चुनाव खत्म इसकी जरुरत खत्म। वरना मोदीजी के गुजरात में हर महीने सफाई कर्मियों की दुखद मौत की खबरें नहीं आतीं। ”

सीहोर में प्रज्ञा ठाकुर ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगे ये भी जोड़ा कि, निर्वाचन क्षेत्र के समग्र विकास के लिए स्थानीय विधायक और नगरपालिका पार्षदों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ काम करना संसद के सदस्य का कर्तव्य है।

बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर ने ये बयान ऐसे समय दिया जब प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और हेमा मालिनी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत कई सांसदों ने संसद परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here