भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। गुजरात की एक यूनिवर्सिटी में भाजपा नेता स्वामी ने पीएम मोदी को ‘फेल’ नेता कह दिया।

उन्होंने कहा कि मोदी को दोबारा पीएम नहीं बनना चाहिए क्योंकि मोदी देश के कई मोर्चों पर फेल हो चुके हैं।

पीएम मोदी को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक चौंकाने वाला बड़ा बयान दिया है। गुजरात के वडोदरा की पारुल यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में ‘कौन बनेगा 2024 में देश का पीएम’ इससे जुड़ा सवाल पूछने पर स्वामी ने भाजपा और पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोल दिया।

स्वामी ने जवाब देते हुए कहा कि- “हमारी कमजोर अर्थव्यवस्था के लिए मोदी जिम्मेदार हैं। कोरोना में देश की जीडीपी 16 फीसदी निचे गिर गयी, जिसमें अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है। इसलिए नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम नहीं बनना चाहिए।”

भाजपा नेता स्वामी यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे बोला कि- “मोदी हर मामले में जीरो साबित हुए हैं। मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर भी बीजेपी नेता ने मोदी को खूब सुनाया।

उन्होंने कहा- मणिपुर मामले पर मोदी बहुत मनमानी कर रहे हैं। देश की अर्थव्यवस्था लिए वहाँ शांति बहाली हो इसके खातिर ठोस कदम उठाने चाहिए। लेकिन पीएम मोदी मणिपुर हिंसा पर अभी तक एक शब्द मुँह से नहीं बोला है। उन्हें विदेश यात्रा के बजाय मणिपुर का दौरा करना चाहिए।

दरअसल सुब्रमण्यम स्वामी गुजरात के वडोदरा में पारुल यूनिवर्सिटी के लॉ डिपार्टमेंट के एक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। जहां उनसे मीडिया ने महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान को लेकर भी सवाल पूछा था।

जिसपर उन्होंने कहा- सबको याद रखना चाहिए कि मोदी बहुत समय तक किसी को अपने गठबंधन में साथ नहीं रखते हैं।

सुब्रमण्यम स्वामी ने आगे कहा कि एनसीपी नेताओं का भाजपा शिंदे सरकार में शामिल होना भाजपा के लिए बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है। शिवसेना और बीजेपी के बहुत सारे विधायक नाराज़ चल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here