‘अगर इन्हें वास्तव में स्वच्छता अभियान चलाना है तो जो दलित नालों की सफ़ाई और सीवज के सफ़ाई का काम करते उस जीवन का 5 मिनट गुज़ार दे तो इस नाटक पर अपने आप शर्मिंदगी महसूस होगी।’ ऐसा कहना है बसपा प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया का जिन्होंने सांसदों के संसद परिसर में सफाई करने को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत बड़ी धूम से की थी। मगर उसका फायदा कितना हुआ ये आज संसद परिसर में देखने को मिला। जहां केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सांसद हेमा मालिनी सहित बीजेपी के कई नेता हाथ में झाडू थामकर गंदे पड़े संसद परिसर को साफ़ करते हुए नज़र आए।

खास बात ये भी रही की सांसदों ने इसका पूरा एक वीडियो शूट भी करवाया। न्यूज एजेंसी एएनआई पर इस वीडियो को जारी किया गया।

चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में घुसकर लहराया झंडा, मोदी जी क्या अब भी देश सुरक्षित हाथों में है?

जिसपर हेमा मालिनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह बहुत सराहनीय बात है कि सदन के अध्यक्ष ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को आयोजित करने की पहल की। मैं अगले सप्ताह मथुरा वापस जाऊंगी और वहां इस अभियान को आगे बढ़ाऊंगी।

वहीं इस वीडियो में हेमा मालिनी को देखकर कुछ लोग भ्रम में नजर आ रहे हैं कि वह वाकई झाडू लगा रही हैं या सिर्फ झाडू लगाते नजर आना चाहती हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि हेमा मालिनी के हाथ में मौजूद झाडू ठीक से जमीन पर मौजूद कूड़े तक नहीं पहुंच रहा है। हालांकि एएनआई पर आया वीडियो महज 41 सेकेंड का है इसलिए यह कहना मुश्किल है कि बीजेपी सांसद ने कितनी देर और कहां-कहां सफाई की है।

बता दें कि पीएम मोदी स्वच्छता अभियान की शुरुआत अपने पहले कार्यकाल में की थी। इसमें उन्हें जनता के अलावा कई बड़ी हस्तियों का भी साथ मिला था। कई फिल्म सेलेब्रिटीज साफ सफाई करते दिख चुके हैं। मगर सफाई कितनी हो पाई ये पता लगा पाना मुश्किल है क्योंकि इसे लेकर अभीतक सरकार ने कोई रिपोर्ट जारी नहीं की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here