बिहार में अपराधियों का हौसला बुलंद है। ताजा मामला बेगूसराय का जहां बीती रात अपराधियों ने एक किसान को नींद में ही मौत के घाट उतार दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुरेन्द्र सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े हुए थे और इनके भाई पूर्व में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मंडल अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

दरअसल इसी हफ्ते शुक्रवार के दिन खेत की सीमा को लेकर सुरेन्द्र सिंह, देवेंद्र सिंह और नागा सिंह के बीच कहासुनी हो गई थी। उस वक़्त ग्रामीणों की वजह से मामला शांत तो हो गया। मगर इसी के एक दिन बाद परिजनों के अनुसार नागा सिंह, देवेंद्र सिंह और अपने अन्य दो साथियों के साथ सुरेंद्र सिंह के डेरा पर जा पहुंचे।

जहां वो सोए हुए थे तभी नागा सिंह, देवेंद्र सिंह और अपने अन्य दो साथियों ने मिलकर सुरेंद्र सिंह को सोये हालत में गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने बिना देरी किये आरोपी नागा सिंह को हिरासत ले लिया है।

हेमा जी, अगर सच में सफाई करनी है तो दलितों की तरह नालों-सीवज में करें, नाटक ना करें : BSP नेता

वहीं पुलिस ने सुरेन्द्र सिंह के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुरेंद्र सिंह मूलरूप से खेती करते थे और मवेशी को लेकर दियारा स्थित अपने खेत में डेरा बनाकर रहते थे।

ऐसे में सवाल उठता है की जब BJP शासित प्रदेश में संघ से जुड़े लोग ही सुरक्षित नहीं है तो कैसे मान लिया जाये की बिहार में कानून व्यवस्था एकदम चुस्त और दुरुस्त है? हालाँकि इससे पहले राजद से लेकर अन्य विपक्षी नेताओं की भी हत्या के कई मामले सामने आ चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here