शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में रूपया 44 पैसे की गिरावट के साथ पहली बार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81 के स्तर को पार कर गया.

भारतीय रूपये के लगातार गिरावट पर सरकार, मेन स्ट्रीम मीडिया और सेलिब्रिटीज चुप्पी साध रखे हैं. वह इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

2014 से पहले कांग्रेस सरकार में जब रुपया तनिक भी कमजोर होता था तब भाजपा के नेता, मेन स्ट्रीम मीडिया और सेलिब्रिटीज धड़ल्ले से अपने विचार रखते थे.

फैक्ट चेकर संस्था alt न्यूज के संस्थापक पत्रकार मोहम्मद जुबैर ने एक ट्वीट साझा किया है. ट्वीट में गोदी मीडिया के प्रमुख पत्रकार सुधीर चौधरी और अंजना ओम कश्यप के पुराने ट्वीट्स हैं, जिसमें रूपये के कमजोर होने पर वह उस समय की वर्तमान सरकार कांग्रेस पर तंज कस रहे हैं.

उस समय रुपया आज के मुकाबले बहुत मजबूत स्थिति में था. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रूपये का स्तर 50 से 60 के बीच बना हुआ था.

आज रूपये के लगातार गिरते स्तर पर वह सब मौन हैं. गोदी मीडिया बढ़ती महंगाई और गिरते रूपये पर कुछ भी बोलने से बच रही है.

2013 में जब रुपया 60 के स्टार पर पहुंचा था तब सुधीर चौधरी ने तंज कसते हुए लिखा था कि आज खाद्य सुरक्षा से अधिक रूपये की सुरक्षा की आवश्यकता है.

 

आज 81 के स्तर पर पहुंच चुके रूपये की सुरक्षा पर वह कोई बात नहीं एक रहे. आलम यह है कि गोदी मीडिया आज गिरते रूपये के लिए भी सकारात्मक कारण बताती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here