पंजाब दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई कथित चूक का मामला बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल इस घटना का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं का एक समूह प्रधानमंत्री मोदी की कार से महज कुछ मीटर की दूरी पर दिखाई दे रहा है। साथ ही दिखाई दे रहा है एक मुस्कुराता चेहरा।

Image

ये चेहरा बताया जा रहा है भाजपा कार्यकर्ता शिवम कुमार शर्मा का। शिवम भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हैं और फिलहाल पार्टी के बड़े नेताओं के साथ खिंचवाई गई तस्वीर के साथ इंटरनेट पर वायरल हैं।

Imageपत्रकारों को गाली देने और मारने के लिए कुख्यात हो चुके भाजपा के हत्यारोपी बाहुबली नेता अजय मिश्रा टेनी और मालेगांव आतंकवादी बम विस्फोट की मुख्य आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के साथ शिवम कुमार शर्मा की तस्वीर चर्चा में है।

शिवम शर्मा की इन्हीं तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर करते कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनाटे ने लिखा है, ”यह आदमी मोदी जी के पास तक पहुँचा था, भाजपा का कार्यकर्ता है। पर देखिए तो इसकी फ़ोटो किसके साथ है – अजय मिश्र टेनी और प्रज्ञा ठाकुर। अब समझ आया मोदी जी को ख़तरा क्यों लगा?”

बता दें कि 5 जनवरी को  हुसैनीवाला के राष्ट्रीय शहीद मेमोरियल से 30 किलोमीटर पहले जैसे ही पीएम मोदी का काफिला फ्लाईओवर पर पहुंचा तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को जाम कर रखा था। इस दौरान पीएम मोदी वहां 15-20 मिनट तक फंसे रहे। प्रधानमंत्री के काफिले में आयी अड़चन को सुरक्षा में चूक बताया जा रहा है।

इस घटना के बाद प्रधानमंत्री को पंजाब के अपने तमाम कार्यक्रमों को रद्ध करना पड़ा। कार्यक्रम रद्ध होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी बठिंडा एयरपोर्ट पहुंचे जहां उन्होंने एयरपोर्ट के अधिकारियों से कहा- अपने मुख्यमंत्री को मेरा शुक्रिया कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा पहुंच सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here