अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के काफिले से 1 करोड़ 80 लाख रुपए बरामद होने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

उन्होंने कहा कि बुधवार को अरुणांचल प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी की रैली है और उससे ठीक एक दिन पहले सरकारी एजेंसियों में प्रदेश के बीजेपी मुख्यमंत्री पेमा खांडू और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष तपीर गाओ के काफिले से 1 करोड़ 80 लाख रुपए बरामद होना कहीं कैश फॉर वोट स्कैंडल तो नहीं है।

बता दें कि मोदी की रैली से पहले मंगलावर को सीएम पेमा खांडू के काफिले से कथित तौर पर 1.8 करोड़ रुपए बरामद हुए थे। कांग्रेस इसे चौकीदार की चोरी बता रही है। लेकिन पेमा खांडू उल्टा कांग्रेस पर ही आरोप लगा रहे हैं उनका कहना है कि ऐसी करतूत कांग्रेस कर सकती है।

इस आरोप-प्रत्यारोप के बीच एक सवाल यथावत बना हआ है कि क्या लोकतंत्रा की अहम प्रक्रिया चुनाव कालाधन के दम पर लड़ा और जीता जा रहा है? क्या जनता के मत को कालाधन के इस्तेमाल से प्रभावित किया जा रहा है?

जवाब “हां” हो सकता है। हाल ही में एक स्टिं ऑपरेशन में ये बात सामने आयी है कि चुनाव में कालाधन का जमकर इस्तेमाल होता है। एक सांसद ने तो यहां तक कह दिया कि चनाव सिर्फ कालाधन से लड़ा जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी के रैलियों के लिए कितना ब्लैकमनी खर्च किया जाता है और चुनावों के दौरान बीजेपी सरकारी मशीनरी का कितना दुरुपयोग करती है, इस खुलासे के बाद कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है।

इस खुलासे को Tv9 भारतवर्ष ने राजस्थान के भरतपुर से बीजेपी सांसद बहादुर सिंह कोली के स्टिंग ऑपरेशन के बाद किया था। जिसमें सांसद ने यह स्वीकार किया था कि बीजेपी व प्रधानमंत्री मोदी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए करोड़ों रुपए का खर्च करती है। साथ ही चुनावों में 2-3 करोड़ रुपए ब्लैकमनी खर्च होता है और कालेधन को पुलिस और एम्बुलेंस की गाड़ियों से चुनावी क्षेत्रों में पहुंचाया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here