swara bhaskar
Swara Bhaskar

उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शनों के दौरान तकरीबन 16 लोगों की मौत हो गई। इनमें से ज़्यादातर मौतें कथित तौर पर पुलिस की कार्रवाई में हुईं। इन मौतों को लेकर विपक्ष पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठा रहा है तो मीडिया पुलिसिया कार्रवाई को न्यासंगत ठहराने में जुटा है।

एबीपी न्यूज़ के संवाददाता प्रणय उपाध्याय ने भी पुलिस की कार्रवाई को जायज़ ठहराने की कोशिश की। लेकिन वह अपनी इस कोशिश में कामयाब नहीं हो सके। दरअसल, एबीपी संवाददाता बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर से नागरिकता कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों को लेकर सवाल पूछ रहे थे। इस दौरान जब स्वरा ने यूपी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाने शुरु किए तो उन्होंने कहा कि जब भीड़ हिंसक होगी तो पुलिस को प्रतिकार करना ही पड़ेगा।

टोपी पहनकर दंगा भड़काते हुए पकड़े गए BJP कार्यकर्ता, स्वरा बोलीं- लो, ये भांडा भी फूट गया

पत्रकार की इस बात पर स्वरा भड़क गईं और उन्होंने पत्रकार से पूछा, “जंग लड़ रहे हैं आप? बॉर्डर पर हैं? बदले की जो भावना है वो क्या है? पुलिस का काम बदला लेना है या दंगाईयों को कंट्रोल करना है, या फिर कानून व्यवस्था व्यवस्था बनाए रखना है?”

उन्होंने कहा कि ये जो मानसिकता है बदले कि, ये दिक्कत है। आपकी मानसिकता ही सांप्रदायिक है। आप उन लोगों को अपने प्रदेश का बराबर नागरिक ही नहीं मान रहे हैं। इसलिए बर्बरता से उनके साथ व्यवहार किया जा रहा है।

यूपीः प्रदर्शनकारियों को कानूनी मदद देने वाले वकील को योगी की पुलिस ने किया गिरफ़्तार

स्वरा ने सवाल किया कि ऐसा क्यों है कि अलीगढ़ यूनिवर्सिटी और जामिया यूनिवर्सिटी के अंदर घुसकर आप फायरिंग कर रहे हैं? इस दौरान स्वरा ने सूबे की योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सांप्रदायिक भावना के साथ काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि वो अपना काम नहीं कर रहे, बल्कि दंगाईयों का काम कर रहे हैं। पुलिस लोगों के घरों में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ कर रही है, जो निंदनीय है।

https://www.facebook.com/watch/?v=582607575638093

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here