सोमवार को सबके लिए सामान शिक्षा, फीस बढ़ोतरी समेत तमाम शिक्षा के अधिकारों को लेकर प्रदर्शन कर रहे JNU छात्रों को दिल्ली पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठियों से पीटा! जेएनयू के छात्र हजारों की तादात में संसद मार्च निकाल रहे थे। छात्र सांसदों से कहना चाह रहे थे कि आप गरीब छात्रों की आवाज़ संसद में उठाओ।

अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता स्वरा भास्कर जेएनयू छात्रों के समर्थन में हैं। स्वरा ने समाचार चैनल आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि, “एक टैक्सपेयर होने के नाते मुझे कोई दिक्कत नहीं है कि मैं मेहनत से कमाया हुआ पैसा सब्सिडाइज्ड एजुकेशन के लिए दूं।

मुझे लगता है भारत, एक ऐसा देश जहां आज भी गरीबी है। जहां आज भी कई परिवार गरीबी रेखा के निचे आते हैं। पब्लिक फंडिंग से एजुकेशन और हायर एजुकेशन के लिए ज्यादा से ज्यादा लोद अपने मुताबिक शिक्षा ले पाएंगे। हायर एजुकेशन के लिए पब्लिक फंडिंग जरुर होनी चाहिए। शिक्षा लोगों का संवैधानिक अधिकार है।“

वहीं स्वरा ने जेएनयू के छात्रों को फ्री लोडर्स बताये जाने पर कहा, “ये बिल्कुल वाहियात और बेबुनियाद बहस है। PhD, Mphil करने वाले को फ्री लोडर कहना गलत बात है। हमें समझना चाहिए कि पीएचडी करने में समय लगता है।

ऐसे माइंडसेट में दिक्कत है। जयशंकर सर (विदेश मंत्री एस जयशंकर) और निर्मला जी (वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण) ने जेएनयू से हायर स्टडी की है। मेरे ख्याल से वे नहीं मानेंगे कि वे फ्री लोडर्स हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here