योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और समाज सुधारक ईवी रामास्वामी ‘पेरियार’ पर अशोभनीय टिप्पणी किए जाने के बाद से सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक उनका विरोध किया जा रहा है।

पटना की राजधानी बिहार में भी दलित संगठन भीम आर्मी ने बाबा रामदेव का विरोध करते हुए उनकी कंपनी पतंजली का बहिष्कार किया। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने अमर आज़ाद के नेतृत्व में पटना में मौजूद पतंजलि की दुकानों पर ताला जड़ दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव को चोर बताते हुए उनके ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी भी की।

दुकानों को बंद करा रहे कार्यकर्ताओं से जब पूछा गया कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं, इसके जवाब में कार्यकर्ताओं ने कहा कि पतंजली देश में मिलावट के प्रोडक्ट्स बेच रही है, जो लोगों की सेहत के लिए ख़राब है। इसी मिलावट की वजह से बाहर के देशों में पतंजली को बैन किया जा चुका है। अब हम भारत में भी पतंजलि की दुकानें नहीं चलने देंगे।

यूजर्स ने रामदेव को बताया ‘ठग’, बोले- ये BJP का आदमी है, योग के नाम पर भाजपा के लिए मांगे वोट

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि बाबा रामदेव ने संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर और पेरियार जैसे महापुरुषों का अपमान किया है। वह अल्पसंख्यकों और दलितों की विचारधारा को आतंकवादी विचारधारा बता रहे हैं। जबकि बाबा साहब के संविधान में विचारों की आज़ादी है। सस्ती लोकप्रियता के लिए बाबा रामदेव ने जानबूझकर ऐसी टिप्पणी की है जो निंदनीय है।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वह इसी तरह हर जगह जाकर पतंजलि की दुकानों को बंद कराएंगे। बाबा रामदेव के खिलाफ़ उनका विरोध जारी रहेगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव के खिलाफ़ विधिक कार्रवाई किए जाने की मांग भी की।

बता दें कि हाल ही में दक्षिण भारत के बड़े समाज सुधारक पेरियार को लेकर बेहद विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि जिस तरह से परियार हिंदू देवी देवताओं को लेकर गलत बोलते थे अगर वह मेरे वक्त में होते तो उसमें इतने जूते पड़ते कि वह मारा जाता। वहीं उन्होंने बाबा भीमराव अंबेडकर की विचारधारा पर भी विवादित टिप्पणी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here